Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR : पुरे सूबे में एनडीए प्रत्या’शियों के प’क्ष में लह’र, बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार : सुरेश शर्मा

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में 48 घंटे ही शे’ष बचे हैं. इस बीच नेताओं द्वारा रैलियों, रोड शो और जनसभाओं का दौर संध्या 5 बजे ख़’त्म हो गया. तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ता’कत झों’क दी है. मुजफ्फरपुर में भी नगर विकास व आवास मंत्री सह नगर विधायक और बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा चुनाव आयोग द्वारा निर्धा’रित चुनाव प्रचा’र की समय सी’मा के अं’तिम घडी तक सम’र्थकों संग चुनाव प्र’चार में जो’र-शो’र से जुटे रहें.

तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज गुरुवार को उन्होंने कलमबाग चौक स्थित सद्भावना नगर, वार्ड 47 के बावन बीघा, बेला इंडस्ट्रियल एरिया, बालूघाट ढुलानी और मेहता कंपाउंड में जनस’म्पर्क अभियान चलाया और जनसंवाद के दौरान जनस’भा को सम्बोधित किया. जनसंवाद के दौरान जगह-जगह एनडीए प्रत्याशी नगर विकास व आवास  विभाग मंत्री सुरेश कुमार शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. जनस’भा के दौरान उन्होंने एनडीए सरकार की तमाम उपल’ब्धियों को गि’नाया और एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाने की अपी’ल की.

जनसंवाद के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सह नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि-कांग्रेस अब मोरारजी देसाई और सरदार पटेल वाली कांग्रेस नहीं रही, बल्कि गाय और बछड़े वाली पार्टी हो गई है, कभी माँ अध्यक्ष तो कभी बेटा. कांग्रेस पार्टी टु’कड़े टु’कड़े गैं’ग की सम’र्थक है और लालटेन के साथ गठबं’धन में है, जिस सरकार ने बिहार में 15 वर्षों के शासनकाल के दौरान जंगलरा’ज का’यम किया था. लोग भ’य के मा’हौल में जीने को वि’वश थे. लालटेन युग था, बिजली नहीं थी. आज वही पार्टी टु’कड़े टु’कड़े गैं’ग का समर्थन करने वाली पार्टी के साथ गठबंधन कर बिहार को फिर से लालटेनयुग में ले जाने के स’पने देख रही है.

उन्होंने विप’क्ष पर कटा’क्ष करते हुए कहा की कभी कांग्रेस को अपश’ब्द बोलते हुए उनके प्रत्याशी के वि’रोध में चुनाव ल’ड़ते थे, पर आज उसी पार्टी की चरण वंदना कर चरणामृ’त समझ कर गट’क रहे हैं. दूरदर्शिता रखने वाले नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार में विकास के कई कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा की मुजफ्फरपुर को टाटा मेमोरियल कैं’सर अस्प’ताल मुंबई की त’र्ज पर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉ’लेज अस्प’ताल परिसर में कैं’सर हॉस्पि’टल और बच्चों के इला’ज की संपूर्ण व्यवस्था युक्त देश का सबसे बड़ा 100 बेड का पीकू वा’र्ड व 60 बेड का इंसेफ्ला’इटिस वा’र्ड मिला है.

एसकेएमसीएच परिसर में कैं’सर हॉस्पि’टल के लिए 25 एकड़ जमीन की स्वीकृति दी जा चुकी है. वहीं पताही में हवाई अड्डे से रीजनल कनेक्टिविटी के लिए पटना, कोलकाता, बनारस के लिए स्पाइस जेट की 60 सीटर छोटे विमानों का उ’ड़ान चुनाव बाद प्रारम्भ होना है. वहां से आपको कहीं भी जाने के लिए विमान सेवा मिल जाएगी. इन विमानों में सफर का अधिकतम किराया 2500 रूपए ही होगा. 325 करोड़ और 183 करोड़ रुपये की लागत के मा’स्टर नाला और ऑउटफोर्म नालों का निर्माण होना है, जिसकी स्वीकृ’ति मिल चुकी है. उन्होंने बताया की मेडि’कल की पढाई हेतु उन्होंने तुर्की में मेडि’कल कॉलेज खुलवाया है, जिसमे अगले वर्ष से ही मेडि’कल की पढाई प्रारम्भ होगी.

मोदी सरकार ने 20 मेडि’कल कॉलेज खोलने की घोषणा की है, जिसमे 4 बन भी चुके हैं. बाकि के सर्वे का कार्य हो रहा है.44 करोड़ रूपए की लागत से ज’र्जर हो चुकी पाने के पानी की पाइपला’इन विस्ता’रीकरण कार्य कराया गया, कुछेक इलाकों में कार्य पू’र्ण नहीं हुआ है. उन्होंने कहा की शहर की जनता के लिए मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाना ही मेरा एकमात्र ल’क्ष्य है जो हर हाल में पूरा होगा. स्मार्ट सिटी की 18 योज’नाओं में से कई योज’नाओं पर कार्य प्रारम्भ भी चुका है. एक बार फिर से स्वच्छ और ईमानदार छवि वाली एनडीए सरकार को चुने और शहर में विकास की राह को प्रश’स्त करें.

मीडिया से उन्होंने कहा की देश तर’क्की की रा’ह पर है. स्वाभि’मानी देश अब संप’न्न देश बन रहा है. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. पूरा देश पूरा बिहार जा’त-पात से ऊपर उ’ठकर विकास की बात कर रहा है. देश और बिहार को बर्बा’द होने से बचाने के लिए पूरा देश एनडीए को सहयोग कर रहा है. आत्मनि’र्भर भारत, आत्मनि’र्भर बिहार और आत्मनि’र्भर मुजफ्फरपुर बनाने के लिए पुरे देश भर में एनडीए प्रत्या’शियों के प’क्ष में ही हवा चल रही है.

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *