MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर से गठबं’धन प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी पिछले दिनों कोरो’ना संक्र’मित हो गए थे. ईला’जोपरांत कोरोना पॉ’जिटिव होने के बाद भी कम’जोर हो चुके थे और चिकि’त्सकों की देखरेख में स्वा’स्थ्य लाभ लेकर देर रात मुजफ्फरपुरपहुंचे. रामदयालु से लेकर हरिसभा चौक, छोटी कल्याणी चौक, सोनारपट्टी, पुरानी बाजार, गरीब स्थान, पंकज मार्केट स्थित उनके आवास पहुँचने तक समर्थकों ने रोक-रोक कर उन्हें फूल मालाएं पह’नाई और जल्द स्व’स्थ्य होने की मंगल कामना की. इस दौरान पूर्व विधायक सह गठबं’धन उम्मीदवार विजेंद्र चौधरी के सम’र्थन में जिंदाबाद के नारे भी लगे.
पंकज मार्किट स्थित आवास पर उन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा शहरवासियों की दु’आओं का असर है कि इतनी जल्दी स्वा’स्थ्य होकर आप सबों के बीच पहुँच सका. उन्होंने कहा कि शहर की जनता का प्यार, आशीर्वाद, स्नेह और सम’र्थन की सारी जानकारियां प्राप्त हो रही थीं. उन्होंने नगर विकास व आवास मंत्री सह बीजेपी उम्मीदवार पर निशा’ना सा’धते हुए कहा की मंत्री होते हुए शहर में कोई विकास का कार्य नहीं क’रवा सके, मैं तो केवल विधायक था, उसके बावजूद शहर में विकास के कई कार्य करवाएं हैं.
उन्होंने कहा की मेरे परिवार में भी एकजु’टता का जो ज’ज्बा है उसे आप सबों ने देख लिया होगा की मेरी अनु’पस्थिति और मेरे बी’मार होने की अव’धि में मेरी पुत्री अंकिता ने चुनाव प्रचार समेत सभी जिम्मेदा’रियाँ अपने कं’धे पर उठा ली और बखू’बी अपने कर्तव्यों का निर्व’हन भी किया. उन्होंने कहा कि चिं’ता की कोई बात नहीं, सर्वे हो चूका है. लगभग एक लाख वोटों से जीत प’क्की है. केवल औप’चारिक घो’षणा भर बाकी है. जीतने के उपरांत मुजफ्फरपुर को संवारने का काम करेंगे और शहर की खो’यी प्रति’ष्ठा को फिर से दिलाने का काम करते हुए सभी विकास के कार्य पूरी गति से होंगे. मौके पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दाल के कई नेता आदि उपस्थित थे.
बीजेपी उम्मीदवार सुरेश शर्मा के पक्ष में जहाँ र’क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को सम्बो’धित करते हुए भाजपा प्रत्या’शी को जी’ताने का आ’ग्रह किया, वहीं बिहार में एनडीए की सरकार बनाने की अपी’ल के साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी मुजफ्फरपुर में रो’ड शो किया है. वहीं गठबं’धन से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी के पक्ष में कांग्रेस पार्टी के कई राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई बड़े चेहरे लगातार विजेंद्र चौधरी के प’क्ष में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर रहे हैं.
विधानसभा चुनाव के इति’हास की बात करें तो रघुनाथ पांडेय एवं बिजेंद्र चौधरी तीन-तीन बार विधायक रह चुके है. आसन्न चुनाव में वैसे तो 28 उम्मी’दवार मैदान में है लेकिन मंत्री एवं पूर्व विधायक के बीच सीधी ल’ड़ाई है. पूर्व विधायक के कोरो’ना संक्र’मित होने और अस्व’स्थ होने से वि’पक्ष को अपनी जमीन तैयार करने काफी मौ’का मिला. भाजपा ने नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा को मै’दान में उता’रा है. वे जीत का है’ट्रिक बनाना चाहते है.
उनके सामने तीन बार विधायक रहे विजेंद्र चौधरी कांग्रेस के टिकट पर मै’दान मे है. दोनों चौथी बार आमने-सामने है. विजेंद्र चौधरी ने वर्ष 2095 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी दि’ग्गज रघुनाथ पांडेय को परा’जित कर पहली बार विधायक बने थे. उसके बाद उन्होंने लगातार 2010 तक जिले का प्रतिनि’धित्व किया. विजेंद्र चौधरी ने वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में अपना क्षेत्र ब’दल लिया था. जब सुरेश कुमार शर्मा लोजपा प्रत्याशी मो. जमाल को ह’राकर पहली बार विधायक बने थे.
Be First to Comment