Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR : एनडीए की सरकार सभी को साथ लेकर चलने वाली सरकार है : सुरेश शर्मा

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इस बीच नेताओं द्वारा रैलि’यों और जनसभा’ओं का दौर चल रहा है. मुजफ्फरपुर में भी नगर विकास व आवास मंत्री सह नगर विधायक और बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा सुबह से देर रात तक अपने समर्थ’कों संग चुनाव प्रचा’र में जोर-शोर से जुटे हैं. आज सोमवार को उन्होंने सिकंदरपुर स्थित आंबेडकर नगर, मुक्तिधाम के पास, संजय सिनेमा रोड, सोनारपट्टी, सूतापट्टी, मिठनपुरा पानी टंकी के पास, खादी भण्डार चौक, यादव नगर, पोखरिया पीर चौक, एचएस मॉल के पास, अतरदह स्थित इंदिरा नगर इलाकों में जनसंवा’द के दौरान जनस’भा को सम्बो’धित किया. सूतापट्टी और सोनारपट्टी में मंत्री श्री शर्मा ने ‘आपका प्रत्याशी अपने द्वार’ कार्यक्रम के तहत जनस’म्पर्क अभि’यान चलाया और सूबे में एनडीए की सरकार बनाने की अपी’ल की.

अम्बेडकर नगर में जनसंवा’द के दौरान उन्होंने कहा की भूमिही’नों को पक्के मकान देने की यो’जना मोदी सरकार की है और जिनके पास भूमि है पर पक्के मकान नहीं नहीं उनके लिए भी योजना के तहत 2 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. झु’ग्गी झों’पड़ी में रह रहे लोगों को सरकार उजा’ड़ने का नहीं बल्कि बसा’ने का काम कर रही है, उन्हें पक्के मकान दे रही है. शहर का विकास नरेंद्र भाई मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सम्भव है. यह सरकार सभी को लेकर चलने वाली सरकार है, उन्होंने अपने माला में सभी जातियों को एक सूत्र में पि’रो कर रखा है. जनसभा के दौरान उन्होंने एनडीए सरकार की तमाम उपल’ब्धियों को गिनाया और एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाने हेतु सोच समझ कर मतदान करने की अपी’ल की.

देश हित में केंद्र की सरकार ने जो कुछ अभू’तपूर्व निर्णय राम मंदिर, तीन तला’क़, कश्मीर मु’द्दे पर लिया उसके साथ बिहार की जनता क़दम से क़दम मिलाकर देश के संप्र’भुता के साथ खड़ी हैं. मुज़फ़्फ़रपुर विकास की लड़ाई लड़ रहा है. एक तरफ़ शहर को विकसित करने वाला इंसान है तो दूसरी ओर शहर को विना’श में मिलाने वाला इंसान. एक तरफ़ विकास रूपी कमल है तो दूसरी तरफ़ एक विना’शकारी पंजा. फ़ैसला जनता को करना है विकास चाहिए या विना’श.
उन्होंने कहा की मुजफ्फरपुर को टाटा मेमोरियल कैं’सर अस्पताल मुंबई की त’र्ज पर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्प’ताल परिसर में कैंस’र हॉस्पि’टल और बच्चों के इला’ज की संपू’र्ण व्यवस्था यु’क्त देश का सबसे बड़ा 100 बेड का पीकू वार्ड व 60 बेड का इंसेफ्ला’इटिस वा’र्ड मिला है. हिंदुस्तान का सबसे बड़ा पीकू वा’र्ड, जहां लेबोरे’टरी तक की सुविधा है, जो पहले पुणे में हुआ करती थी.

44 करोड़ रूपए की लागत से ज’र्जर हो चुकी पीने के पानी की पाइपलाइन का विस्ता’रीकरण कार्य कराया गया, कुछेक इलाकों में कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. उन्होंने कहा की राज्य यो’जना के तहत 250 सड़कों की स्वीकृति दी गई जिसमें 210 सड़कों का निर्माण हो चूका है, लॉ’क डा’उन होने के कारण राज्य यो’जना से बनने वाली जवाहरलाल रोड समेत 6 मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य रु’का है, जो जल्द ही पूर्ण हो जायेगा. जलजमा’व के ‘मुद्दे पर उन्होंने कहा की पिछले 10-15 वर्षों में सबसे अधिक वर्षा हुई है, इसलिए जगह-जगह जलजमा’व लगना स्वाभा’विक है, पानी की नि’कासी के लिए नाली की समु’चित व्यवस्था नहीं हुई क्योंकि पूर्व में नगर निगम ने पानी नि’कासी की किसी यो’जना पर कोई कार्य नहीं किया.

मैंने न केवल 7 करोड़ रूपए की लागत से फरदो की उड़ा’ही/साफ़-स’फाई  करवाई बल्कि पानी नि’कासी के लिए शहर में स्लैबयुक्त ना’लियों का निर्माण भी कराया जिससे वर्षा का पानी कुछ ही घंटों में निकल जा रहा है. नाला की कनेक्टिविटी कहीं नहीं थी जहाँ-तहाँ जैसे तैसे नालों का निर्माण कराया गया था, मेरे कार्यकाल में 183 करोड़ की लागत से ऑउटफॉर्म नाला का निर्माण कराया जा रहा है. 325 करोड़ रूपए की लागत से मास्टर ना’ला योजना की स्वीकृति हुई है, जिसमें सभी नालों की कनेक्टिविटी होगी, जिसमे सभी ना’लों के पानी की नि’कासी होगी. सभी ना’लों का पानी मास्टर नाला से होते हुए ऑउटफॉर्म ना’ले से निकल जायेगा. ऑउटफॉर्म ना’लों के निर्माण हेतु 3 करोड़ रूपए की ला’गत से रोहुआ में प्लां’ट भी लग चूका है. आने वाले कुछ समय में शहरवासियों को जलजमा’व से पूरी तरह से मु’क्ति मिल जाएगी.

उन्होंने बताया की शहर 61 सड़कों का निर्माण 57 करोड़ की ला’गत से किया गया, जिसमे 40 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है वहीं कुछ बाकी सड़कें भी निर्माण प्रक्रिया में हैं. लकड़ी ढाही की 3.61 करोड़ की ला’गत से सड़क स्वीकृत है जो निर्माण प्रक्रिया में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विचा’रोपरांत मेरे कार्यकाल में ही बिहार इंफ्रास्ट्र’क्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन नामक टेक्नि’कल विंग का ग’ठन हुआ जिसमें जल परिषद्, नगर निगम के इंजीनियरों को म’र्जर कराया गया. जिसके अंत’र्गत नगर निगम को सात नि’श्चय योजना से सम्बंधित छोटे-छोटे कार्य का जि’म्मा दिया गया, वार्डों को जो’ड़ने वाली सड़कों का निर्माण आदि जैसे बड़े कार्यों की जि’म्मेवारी राज्य यो’जना के तहत करवाई जा रही है.

वहीं बड़े कार्यों की जि’म्मेवारी पथ निर्माण विभाग के हवा’ले से की जा रही हैं, जिसके अंत’र्गत 70 करोड़ की ला’गत से बनने वाली रानी सती मंदिर रोड का निर्माण हुआ है, एमआईटी से पुलिस लाइन तक का सड़क नि’र्माण कार्य प्रग’ति में है. 29 करोड़ की ला’गत से बनने वाली जवाहरलाल रोड से लेप्रोसी मिशन हॉस्पि’टल रोड, दूसरी भामा शाह द्वार से रेवा रोड, 13 करोड़ रूपए की ला’गत से ब्रह्मपुरा थाना से बीबीगंज तक की सड़क का निर्माण होना है, जिसमें कई सड़कों का शिला’न्यास भी हो चुका है. 12 करोड़ की ला’गत से एमडीडीएम रोड बनना भी प्रस्तावित है, जिसका शिला’न्यास स्वयं मुख्यमंत्री ने किया है. उन्होंने कहा की शहर की जनता के लिए मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाना ही मेरा एकमात्र ल’क्ष्य है जो हर हाल में पूरा किया जायेगा. स्मार्ट सिटी की 18 योज’नाओं में से कई योज’नाओं पर कार्य प्रारम्भ भी चुका है.

स्मार्ट सिटी के लिए सभी प्रोजे’क्ट और डीपीआर तैयार हो चूका है जो इसी सत्र में पूर्ण होगा जिसमें बैरिया बस स्टैंड, सिकंदरपुर मन का सौंद’र्यीकरण, खेल का मैदान, स्टेडियम, बेला इंडस्ट्रियल एरिया आदि का का’याकल्प होगा.
उन्होंने कहा कि बिहार का यह विधानसभा चुनाव देश को दिशा दिखाने का काम करेगा इसलिए एक बार फिर से स्वच्छ और ईमा’नदार छ’वि वाली एनडीए सरकार को चुने और शहर में विकास की राह को प्रश’स्त करें.जनसंवा’द के दौरान जगह-जगह एनडीए प्रत्याशी नगर विकास व आवास  विभाग मंत्री सुरेश कुमार शर्मा का फूल मा’लाओं से स्वागत किया गया. कई स्थानों पर लोगों ने अपनी-अपनी सम’स्याओं से अवगत कराया जिसे मंत्री श्री शर्मा ने उनकी सम’स्याओं से जल्द निजा’त दिलाने की बात कही. जनसम्पर्क और जनसंवाद के दौरान वार्ड पार्षद के पी पप्पू, सुनीता सहनी, वार्ड पार्षद सुरेश चौधरी, जदयू अल्पसं’ख्यक प्रकाश के महानगर अध्यक्ष बसंत लाल, भोला चौधरी आदि मौजूद रहें.

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *