बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा को जल्द शुरू करने को लेकर तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्णिया एयरपोर्ट पर सिविल एनक्लेव में एप्रन, टैक्सीवे, जीएसई और रोड के लिए नया टेंडर जारी हुआ है। इन कार्यों पर 42.55 करोड़ की अनुमानित लागत आएगी। चार महीने में यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। टेंडर में बोली जमा करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी है।
11 फरवरी को बोली खोली जाएगी। इससे पहले पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग का टेंडर जारी किया गया था। तकनीकी खामी के बाद इसका री-टेंडर किया गया। 44 करोड़ की लागत से टर्मिनल भवन के लिए 31 जनवरी तक अवार्ड होने की संभावना जताई जा रही है।
पूर्णिया एयरपोर्ट को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए गोवासी से हवाई अड्डा के सिविल एनक्लेव तक चार लेन की सड़क बनाने के लिए निविदा प्रकाशित की गई। निविदा का वित्तीय बिड 17 जनवरी को खोला गया। तुलनात्मक विवरणी तैयार कर विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। डीएम ने कार्यपालक अभियंता को विभाग से पहले चरण की निविदा पूरी कर तुरंत चयनित एजेंसी से कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है।गोवासी से पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव तक बनने वाली फोरलेन सड़कर की लंबाई 930 मीटर होगी। इस सड़क के निर्माम कार्य पर 14.35 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। दूसरे चरण में सड़क निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर भेजी गई।
Be First to Comment