बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से ओरिएंट क्लब में आयोजित क्रिकेट लीग का खिताब मुजफ्फरपुर रॉयल्स की टीम ने जीत लिया है। उसने फाइनल मुकाबले में फैंटस्टिक फोर्ब्स की टीम को हराया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को खेल की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। वहीं अतिथियों के स्वागत के लिए आथित्य शाखा संस्कृति शाखा की पूर्व अध्यक्षा सौरभी नाथानी ने स्वागत गीत गाया। साथ की शाखा सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर और प्रांत के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
वहीं अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल फैंटस्टिक फोर्ब्स और चकिया चैलेंजर्स के बीच हुआ। इसमें फैंटस्टिक फोर्ब्स ने जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल दरभंगा दबंगस और मुजफ्फरपुर रॉयल्स के बीच हुआ। इसमें मुजफ्फरपुर रॉयल्स की टीम विजयी रही।
फाइनल में फैंटस्टिक फोर्ब्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मुजफ्फरपुर रॉयल्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट पर 133 रन बनाए। जवाब में फैंटस्टिक फोर्ब्स सिर्फ 71 रन ही बना सकी। आर्यन सिंघानिया को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
Be First to Comment