Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में विशाल सनातन धर्म समागम को लेकर की गई प्रेस वार्ता

मुजफ्फरपुर के सिंकदरपुर गौशाला परिसर में सर्व हिंदू समाज द्वारा प्रस्तावित विशाल सनातन धर्म समागम की तैयारी अब अंतिम चरण पर है। जहां संत महात्माओं , गणमान्य अभिभावकों तथा जागरूक सनातनियों को आमंत्रित करने का कार्य लगभग संपन्न हो चुका है।

इस कार्यक्रम में 101 सनातन योद्धाओं को त्रिशूल, अंगवस्त्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्या उद्देश्य  हिंदू समाज के विभिन्न घटकों की एकता को सुनिश्चित करना और जात-पात के बंधन को मिटा कर आपसी भाईचारा को बल प्रदान करना है।

IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)

जिसे व्यक्तिगत संपर्क एवं गोष्ठियों के माध्यम से हिंदू समाज के जागरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस दौरान लोगों में अपार उत्साह और जोश देखने को मिला है। शहर से लेकर गांव तक बैनर टांगे जा रहे हैं और अगले दो दिनों में शहर के विभिन्न भागों में भागवत ध्वज भी टांग दिया जाएगा।सरैयागंज टावर से लेकर सिकंदरपुर स्थित कार्यक्रम स्थल को झंडा और तीन त्वरण द्वारा से सजाया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लगभग 8000 सनातनीयों के लिए भोजन का प्रबंध भी किया जा रहा है तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है ।

कार्यक्रम की औपचारिक सूचना जिला प्रशासन को लिखित रूप में दे दी गई है और विभिन्न क्षेत्रों- मार्गों से इस विराट सनातन धर्म समागम में हजारों महिला-पुरुष, देश- राज्य स्तरीय कई गणमान्य एवं हजारों युवा साथीगण, बाबा गरीबनाथ की सेवा में उपस्थित लगभग सभी सेवादल, जिले के लगभग सभी सामाजिक एवं हिन्दू वादी संगठनों के हजारों साथीगण, विभिन्न मंदिरों के प्रमुख संत, महात्मा एवं पुजारीगण शामिल होंगे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *