बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसके बाद अब ठंड का असर भी महसूस हो रहा है. राजधानी पटना के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 16 नवंबर, 2024 दिन शनिवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में सबसे कम बांका में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
पटना मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मौसम बदलने के साथ ही पटना के कई इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध का प्रभाव दिख रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में घना से अत्यंत घना कुहासा को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही 7 जिलों में मध्यम से घना कुहासा का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सुपौल, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, शिवहर और अररिया के साथ किशनगंज जिले में 16 नवंबर 2024 दिन शनिवारा को बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. ध्यान दें कि मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Be First to Comment