आगामी पांच नवंबर से सूर्य उपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। पटना में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसको लेकर जिला प्रशासन की टीम ने कमर कस लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से खुद पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण किया है और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए हैं।
दरअसल, 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ ही छठ महापर्व की शुरूआत हो जाएगी। छठव्रती 6 नवंबर को खरना करेंगी जबकि 7 नवंबर को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य देंगी वहीं 8 नवंबर को उदयगामी सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जाएगा। ऐसे में छठव्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसको लेकर पटना जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है और गंगा घाटों पर जिला प्रशासन की तरफ से तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
Be First to Comment