मुजफ्फरपुर: आज मुजफ्फरपुर के सुरंगमा कला केंद्र में दीपावली की पूर्व संध्या में दीपोत्सव मनाया गया । जहां सभी प्रशिक्षु कलाकारों ने रंगोली और दीप जलाकर ज्ञान की रोशनी फैलाई।
वहीं भजनों पर प्रशिक्षुओ सहित अन्य कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। सभी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
साथ ही छात्राओं ने फूल दीपक आदि से पूरा सुरंगमा कला केंद्र संस्थान को सजाया। इस दौरान संस्थान के भूतपूर्व छात्र जो देश विदेश में अपना नाम रौशन कर रहें वो भी आज के इस दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।
आगे सुरंगमा कला केंद्र की निदेशक पुष्पा प्रसाद ने समस्त शहरवासियों को एवं छत्राओं को मंगलमय शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन धर्म के इस त्यौहार में आप सूर्य की किरण की तरह, दीयों की रोशनी की तरह अपने जीवन को जगमगाती रहे और नई ऊर्जा के साथ जीवन के हर सुख को प्राप्त करें।
मौके पर फाउंडर स्टूडेंट कैप्टन सुमीशा शंकर, पीयूष शंकर, आदित्य शंकर, किशलय द्विवेदी, संस्था सचिव डॉ माया शंकर प्रसाद, निर्देशिका राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त डॉक्टर पुष्पा प्रसाद रहें। इनके साथ ही गायन में हर्ष राज, निश्चल गुप्ता चंचल एवं कंचन कुमारी आदि ने अपनी प्रस्तुति दी।
Be First to Comment