पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2025 में आयोजित किए जाने वाले मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर सेंटअप टेस्ट परीक्षा की डेडशीट जारी कर दी गई है। बीएसईबी की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, 19 से 22 नवंबर के बीच मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा आयोजित होगी जबकि इंटर की सेंटअप परीक्षा 11 से 18 नवंबर के बीच होगी।
दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के पहले हर साल सेंटअप परीक्षा आयोजित करती है। जो छात्र-छात्रा सेंटअप परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें ही वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने की अनुमति बोर्ड द्वारा दी जाती है। बोर्ड ने कहा है कि सेंटअप परीक्षा में असफल होने वाले छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा 2025 में बैठने से वंचित कर दिया जाएगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी सेंटअप परीक्षा की डेटशीट के मुताबिक, 19 से 22 नवंबर के बीच मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। 19 नवंबर को पहली पाली में मातृभाषा (हिन्दी(101), बांग्ला, मैथिली), दूसरी पाली में सेकेंट भारतीय भाषा (संस्कृत, हिन्दी(106), अरबी, फारसी, भोजपुरी) की परीक्षा होगी।
वहीं 20 नवंबर को पहली पाली में विज्ञान, दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान, 21 नवंबर को पहली पाली में गणित, दूसरी पाली में अंग्रेजी (सामान्य) और 22 नवंबर को पहली पाली में ऐच्छिक विषय (उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, संस्कृति, गृह विज्ञान, ललित कला, नृत्य एवं संगीत) जबकि दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय व्यवसायिक ट्रेड (सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एडं हार्डवेयर, टेलीकॉम, ब्यूटी एंड वेलनेस, आईटी) की परीक्षा होगी। प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को 25 मिनट का समय मिलेगा।
Be First to Comment