मुजफ्फरपुर: देश भर में नवरात्रि की धूम मची हुई है तो वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा समिति की ओर से आकर्षक-आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. जिसको अनेक रूप दिए जा रहे है, लेकिन मुजफ्फरपुर के सोडा गोदाम पूजा समिति की ओर से एक अनोखे अंदाज में भक्तों को माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने का निर्णय लिया गया और इसके लिए वंदे भारत ट्रेन बनाई गई।
इसमें इंजन के साथ एक बोगी भी लगाई गई, जिसमें आठ से दस लोग बैठेंगे. ट्रेन को दौड़ाने के लिए पटरी भी लगाई गई, जिस पर ट्रेन चलेगी. भक्तों के लिए सोडा गोदाम स्टेशन बनाया गया है, जहां से भक्त वंदे भारत ट्रेन पर चढ़ने के बाद जम्मू तवी स्टेशन पर उतरने के बाद गुफा के रास्ते अमरनाथ के दर्शन करने के बाद माता वैष्णो देवी और भैरव दर्शन करने का मौका मिलेगा।
इस तरह मुजफ्फरपुर के लोगों के लिए यह पहली बार वंदे भारत ट्रेन में सफर के बाद गुफा के रास्ते अमरनाथ दर्शन के बाद वैष्णो देवी और भैरव दर्शन का मौका मिला रहा है, जो यहां के लोगों के लिए अनोखा दर्शन होगा।
दरअसल, मुजफ्फरपुर में माता के भक्तों को वंदे भारत ट्रेन से सफर कर माता के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है. भक्तों को ले जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन तैयार है. जम्मू तवी स्टेशन पर उतरने के बाद भक्त गुफा के रास्ते माता वैष्णो देवी के साथ बाबा अमरनाथ के भी दर्शन करेंगे. ये लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
Be First to Comment