पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए नियम सख्त कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बीपीएससी ने कहा है कि आवेदन करते समय वेबकैम से ली जाने वाली अभ्यर्थी के फोटो में किसी तरह की गड़बड़ी या मिक्सिंग न हो। अगर कोई ऐसा करते पाया गया तो तुरंत आवेदन रद्द कर दिया जाएगाा।
बीपीएससी ने सख्त लहजे में स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि अगर फोटो में किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्पष्ट फोटो नहीं होने पर अभ्यर्थी खुद जिम्मेदार होंगे। ऐसा कई बार देखा जाता है कि अभ्यर्थी फोटो मिक्सिंग कराकर परीक्षा में स्कॉलर को बैठा देते हैं। ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए आयोग की ओर से सख्ती की जा रही है।
बीपीएससी ने निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन फोटोग्राफ अपलोड करते समय अपने चेहरे को वेबकैम के ठीक सामने रखें, ताकि सही से उनका फोटो कैप्चर हो सके। इस दौरान चेहरे पर समुचित प्रकाश (लाइट) रहे। ताकि चेहरे एवं बैकग्राउंड में छाया नहीं आए। अभ्यर्थी चश्मा, मास्क, मफलर जैसी चीजें पहनकर खिचवाएं गए फोटो को अपलोड न करें। अस्पष्ट और गलत फोटो अपलोड करने पर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
Be First to Comment