मुजफ्फरपुर : विश्वविद्यालय परिसर के 100 मीटर दायरे के अंदर तंबाकू या इससे जुड़े उत्पादों की बिक्री हुई तो इससे विश्वविद्यालय की रेटिंग कम हो जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। इसके अलावा, यूजीसी ने विवि में तंबाकू उत्पादों का उपयोग रोकने और छात्रों को इससे दूर रखने के लिए विश्वविद्यालयों को एक टोबैको मॉनिटर तैनात करने को भी कहा है।
टोबैको मॉनिटर तंबाकू की बिक्री नहीं हो इसके लिए विवि परिसर के साथ आसपास के इलाकों पर भी कड़ी नजर रखेंगे। यूजीसी ने विवि परिसर में तंबाकू पर प्रतिबंध और बेहतर रेटिंग के लिए नौ बिंदू तैयार किए हैं। इन बिंदुओं के लिए अंक भी तय किए गए हैं। सभी विश्वविद्यालयों को इनके आधार पर अपनी रिपोर्ट यूजीसी को सौंपनी है। रेटिंग कम होने या घटने पर विवि को मिलने वाले प्रोजेक्ट रुक सकते हैं।
यूजीसी ने निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जगह-जगह तंबाकू मुक्त परिसर के बोर्ड लगाए जाएं। ऐसी जगह जहां छात्र ज्यादा इकट्ठा होते हैं, वहां ये बोर्ड अनिविार्य रूप से लगाए जाएं। इनमें कैंटीन, कॉमन रूम, कॉलेज के बाहर के परिसर शामिल हो सकते हैं। बोर्ड के अलावा, परिसर में दीवारों पर भी तंबाकू निषेध का संदेश लिखने को कहा गया है। कॉलेज अपने नोटिस बोर्ड पर भी तंबाकू से होने वाली हानियों के बारे में लिखेंगे।
विवि और कॉलेजों में तंबाकू का उपयोग नहीं करने के लिए एनएसएस के वॉलंटियर जागरूकता फैलाएंगे। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को एनएसएस से कॉलेजों और विवि परिसर में तंबाकू से होने वाली हानियों के बारे में बताने के लिए गतिविधियां आयोजित कराने का निर्देश दिया है।
कॉलेजों व हॉस्टलों में रहने पर विद्यार्थी तंबाकू या इसके उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करें, इस पर विशेष नजर रखी जाएगी। हॉस्टल के वार्डन कमरों में जाकर देखेंगे कि कोई विद्यार्थी तंबाकू का सेवन तो नहीं कर रहा। तंबाकू का सेवन करने वाले छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी। इसकी लत छुड़ाने के लिए काउंसिलिंग भी की जाएगी। छात्रों को तंबाकू की लत से बचाने के लिए उनकी निगरानी की जाएगी। यूजीसी ने कहा है कि छात्रों के अलावा शिक्षक भी विवि परिसर में तंबाकू का इस्तेमाल करते हैं तो कार्रवाई की जाए।
इन नौ बिंदुओं पर देनी है रिपोर्ट
- कॉलेज में तंबाकू निषेध से जुड़े बोर्ड लगे या नहीं
- विश्वविद्यालय में टोबैको मॉनिटर किसे बनाया गया
- परिसर में तंबाकू उत्पाद नहीं बिक रहे हैं इसके सबूत
- जागरूकता के लिए हुए कार्यक्रमों की जानकारी
- तंबाकू रोकने के लिए हुई गतिविधियों की जानकारी
- तंबाकू मॉनिटर ने क्या काम किया इसकी जानकारी
- विवि ने तंबाकू निषेध के क्या निर्देश जारी किया
- विवि के 100 मीटर के दायरे में आने वाली दुकानों की तस्वीरें
Be First to Comment