भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वहीं इसी क्रम में आज मुजफ्फरपुर के रामबाग चकबासु स्थित सुरंगमा कला केंद्र में शिक्षक दिवस मनाया गया।
जहां बालक – बालिकाओं ने संगीत के माध्यम से अपनी गुरु डॉ पुष्पा प्रसाद को भाव विभोर कर दिया। मौके पर डॉ पुष्पा प्रसाद ने बताया कि सुरंगमा कला केंद्र की स्थापना आज ही के दिन 1985 में की गई थी।
इस संस्था ने विगत चार दशकों से गुरु-शिष्य परंपरा की कड़ी को जोड़ते हुए उनके विरासत को अगली पीढ़ी को हस्तांतरित करने का सफल प्रयास किया है। यह संस्था बालक-बालिकाओं में शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक विकास करने के लिए सतत् प्रयत्नशील हैं।
बता दें, कि बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ पुष्पा प्रसाद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित एक लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षाविद, समाजसेविका तथा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार हैं।
Be First to Comment