Press "Enter" to skip to content

बिहार में नौकरी की बहार, शिक्षा विभाग में डेढ़ लाख बहाली का नीतीश के मंत्री ने किया ऐलान

पटना : बिहार में एक बार फिर नौकरी की बहार आने वाली है। नीतीश सरकार के शिक्षा विभाग में फिर से बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी को लेकर बहाली निकलने वाली है। इस बात का ऐलान खुद नीतीश कैबिनेट के मंत्री ने किया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत डेढ़ लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति होनी है। इन पदों पर बहाली के लिए अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को भेज दी गयी है। इनमें प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक आदि शामिल हैं।

बिहार में 2 लाख शिक्षकों की बहाली जल्द, ये है नीतीश सरकार का नया प्लान! | Bihar Teacher Bahali 2023 for Primary and Secondary School Shikshak Bharti | TV9 Bharatvarsh

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी विधायकों और विधान पार्षदों से 10-10 ऐसे सरकारी स्कूलों की सूची मांगी गई है, जो जर्जर स्थिति में हैं। इन स्कूलों के भवनों का राज्य सरकार जीर्णोद्धार कराएगी। कुछ जगहों पर यह काम भी शुरू भी कर दिया गया है। मदरसों में सिलेबस से जुड़े विवाद पर मंत्री ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आने के बाद संबंधित अधिकारियों को छानबीन के निर्देश दिए गए हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सुधार के उपाय किये जाएंगे।

बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के लिए राज्य में नौकरी और रोजगार बड़ा मुद्दा बना हुआ है। शिक्षा विभाग में अब तक 5 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। अभी भी शिक्षक बहाली टीआरई-3 पाइप लाइन में हो जिसमें एक लाख के लगभग भर्ती होना है। विगत 15 अगस्त को गांधी मैदान में झंडा फहराने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने 12 लाख नौकरी के साथ 34 लाख रोजगार का ऐलान किया। बुधवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार पर अहम निर्णय लिया गया। इसी के मद्देनजर शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा की।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *