पटना: बिहार में बीजेपी ने 2025 में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उतरने का फैसला लिया है, जबकि चौबे ने बीजेपी की अगुवाई में उतरने की वकालत की है. उन्होंने दावा किया है कि इससे बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और एनडीए की सरकार बनेगी. उनके इस बयान पर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।
चौबे के बयान के बीच ही 29 जून को दिल्ली में जेडीयू में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. बैठक में शामिल होने के लिए जदयू नेताओं के पटना से दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी भी दिल्ली पहुंच चुके है. पटना एयरपोर्ट पर बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मदन सहनी ने कहा कि कुछ अच्छे निर्णय लिए जाएंगे।
बता दें कि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस मीटिंग में पार्टी के सभी विधायक, सांसद और प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में जेडीयू अपनी आगे की रूपरेखा तय करेगी. साथ ही कई सियासी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार करेंगे. कहा जा रहा है कि आगामी दिनों में जेडीयू में कई बड़े उलटफेर हो सकते हैं. बैठक में जाते समय मंत्री मदन सहनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यह बैठक आहूत की गई है तो निश्चित तौर पर संगठन के लिहाज से यह बड़ा बैठक है और कुछ अच्छे निर्णय लिए जाएंगे. हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि समय-समय पर ऐसी बैठक होती ही रहती है।
Be First to Comment