पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 18 साल पुराने भाषण का जिक्र कर पीएम मोदी ने देश में सियासी भूचाल ला दिया। राजस्थान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर सवाल उठाया और कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार ने कभी हिंदुओं की संपत्ति छीनकर मुसलमानों को बांटने की वकालत की थी। पीएम मोदी के इस बयान पर बोलते हुए लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने विवादित बयान दे दिया है।
लालू प्रसाद की बेटी और सारण संसदीय सीट से महागठबंधन की उम्मीदवार रोहिणी आचार्या ने कहा कि दिन पर दिन राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है। इन लोगों को मुंह खुल गया है। ये लोग महिला विरोधी हैं, इनको तो जनता जवाब देगी। शुरू से ही ये लोग मुसलमानों को टारगेट करते आ रहे हैं। हमारे लिए तो सभी एक समान हैं। मुसलमानों ने आजादी की लड़ाई साथ मिलकर लड़ी है, ये लोग क्या बात करेंगे। ये लोग क्या बोलेंगे, जो खुद अंग्रेजों का तलवा चाटते थे आज वे बहुत बड़े देशभक्त हो गए हैं। अब ये लोग सर्टिफिकेट देंगे कि कौन देशभक्त है।
वहीं बीजेपी द्वारा आरजेडी के घोषणा पत्र पर सवाल उठाने और यह कहने पर कि तेजस्वी यादव क्षेत्रीय पार्टी नेता हैं और लोकसभा में जिसका एक भी सांसद नहीं है वह नौकरी देने की बात कर रहा है, इसपर रोहिणी ने कहा कि इन लोगों को तो शर्म आनी चाहिए कि क्षेत्रीय पार्टी के नेता ने 17 महीने में पांच लाख रोजगार बांट दिया। पिछले चुनाव में जो घोषणा किया उसे सरकार में आने के बाद पूरा करने का काम किया, तो ऐसे में इन लोगों को तो शर्म आना चाहिए। इन लोगों ने तो जो वादा किया उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया।
Be First to Comment