Press "Enter" to skip to content

बेटी रोहिणी को मिला पिता लालू का साथ, छपरा में किया कैंप; जनसंपर्क अभियान में होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव 2024: सारण से आरजेडी की लोकसभा प्रत्याशी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य इन दिनों चुनाव प्रचार में जी-जान से जुटी हैं , और अब उन्हें अपने पिता लालू यादव का साथ मिलने वाला है। राजद सुप्रीमो लालू यादव बेटी रोहिणी के लिए चुनाव प्रचार में उतर गए है। और छपरा में डटे हुए हैं, वहां उन्होने कैंप भी किया और बताया जा रहा है कि वो रोहिणी के लिए पहली जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। इससे पहले भी खराब सेहत के बावजूद कुछ दिन पहले छपरा गए थे। और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी और जीत का मंत्र दिया था। और फिर पटना लौट आए थे। लेकिन अब एक बार फिर से लालू छपरा में कैंप कर रहे हैं और बेटी रोहिणी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

PHOTO: JCB से फूल बरसे, झलक पाने के लिए सड़कों पर भीड़, देखें लालू की बेटी  रोहिणी का रोड शो 2024 loksabha election rohini acharya did grand road show  at chapra rajiv

वहीं दूसरी तरफ सारण लोकसभा क्षेत्र की राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्या ने रविवार को सदर प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांवों में रोड शो किया। रोहिणी ने मुसेहरी में सेवानिवृत शिक्षक सुरेश कुशवाहा के दरवाजे पर चाय पीने के दौरान मौजूद लोगों के बीच कहा कि सारण में हमार लडाई केहू व्यक्ति आ पार्टी से नईखे, बल्कि हमार लड़ाई बेकारी, बेरोजगारी, महंगाई से बा। निवर्तमान सांसद रूडी के बयान विकास के लिए परिवारवाद बाधक वाले बयान पर कहा कि बिहार की तेरह सीटों पर एनडीए नेता अपने बेटा-बेटी, पत्नी व बहनोई को चुनाव लड़ा रहे हैं। रोड शो में सुनील राय, कृष्णा राम, गोपाल महतो, डॉ नीलू कुमारी आदि मौजूद थी।

आपको बता दें सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में हैं। तो वहीं दूसरी ओर एनडीए की ओर से राजीव प्रताप रूडी है। इन दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। और मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच है।

आपको बता दें आरजेडी की तरफ से पार्टी के लिए केवल तेजस्वी यादव ही  चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीं उनकी दोनों बहनें रोहिणी आचार्य और मीसा भारती दोनों अपनी-अपनी सीटों सारण-पाटलिपुत्र में कैंपेनिंग कर रही हैं। तेजस्वी के बड़े भाई चुनाव प्रचार में नजर नहीं  आ रहे हैं। ऐसे में अब लालू यादव ने रोहिणी आचार्य के लिए चुनाव प्रचार बीड़ा उठाया है। खराब तबीयत के बावजूद वो छपरा पहुंच गए हैं। जहां चुनावी कैंपेन करेंगे। आपको बता दें सारण से रोहिणी आचार्य और पाटलिपुत्र से मीसा भारती चुनावी मैदान में है। लालू की दो बेटियां 2024 के लोकसभा चुनाव में लड़ रही हैं।

 

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *