पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया अलायंस के घटक दलों में सीट बंटवारे पर संशय बना हुआ है। बिहार में भी महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग का ऐलान अभी तक नहीं किया जा सका है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो चुका है लेकिन गठबंधन के दो बड़े दलों जेडीयू और राजद के बीच कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17-17 सीटों पर जेडीयू और राजद जबकि पांच सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर माले अपना उम्मीदवार उतार सकती है। दावा किया जा रहा है कि घटक दलों के बीच इस पर सहमति बन गई है लेकिन कौन सी सीट किसकी झोली में जाएगी, इस पर घटक दलों के बीच तनातनी बनी हुई है। खासकर जेडीयू और राजद के बीच कम से कम 10 सीटों को लेकर रस्साकशी जारी है।
जिन 10 सीटों को लेकर जेडीयू और राजद के बीच खींचतान है, उनमें नवादा, जहानाबाद, जमुई, बांका, भागलपुर, बक्सर, गोपालगंज, बेगूसराय, सीतामढ़ी और हाजीपुर सीट शामिल हैं। इनमें से अधिकांश सीटें ऐसी हैं, जहां से या तो लोजपा और बीजेपी के उम्मीदवार जीते हैं या अगर जेडीयू के मौजूदा सांसद हैं लेकिन वह सीट पारंपरिक रूप से राजद का स्ट्रन्गहोल्ड रहा है।
सीतामढ़ी, जहानाबाद, गोपालगंज, भागलपुर और बांका ऐसी ही सीटें हैं, जहां मौजूदा समय में जेडीयू के सांसद जीते हुए हैं लेकिन पहले ये सीटें राजद का मजबूत गढ़ रही हैं।
Be First to Comment