पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को दिल्ली से पटना लौट आए। 4 अक्टूबर को दिल्ली के राउज एवेन्यूज को मामले की सुनवाई थी। उपस्थित होने के लिए लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ 3 अक्टूबर को दिल्ली गए थे। तेजस्वी यादव पहले ही लौट गए थे पर लालू अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर ठहर गए थे। इस केस में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी, बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती सहित अन्य लोग कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट से उन्हें राहत देते हुए जमानत दे दिया।
शुक्रवार को लालू यादव के पटना लौटने की सूचना पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने नारा लगाकर लालू यादव का स्वागत किया। आरजेडी सुप्रीमो व्हील चेयर पर बैठकर बाहर निकले। उन्होंने किसी से बात नहीं की। वे चुपचाप बाहर आए और अपनी कार में सवार होकर आवास के लिए निकल गए।
लालू यादव मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते देश के रेल मंत्री थे। 2024 से 2029 के बीच यूपीए वन में वे रेल मंत्री रहे। उस दौरान कई लोगों को गलत तरीके से नौकरी दी गई। कहा गया कि लालू परिवार ने नौकरी लेने वालों से जमीनें ली और बगैर वैकेंसी के उन्हें रेलेवे का कर्मी बना दिया गया। इसे ही लैंड फॉर जॉब घोटाला के नाम से जाता है। इसकी जांच सीबीआई कर रही है। जिन लोगों के नाम पर जमीन के लेन देन हुए उनके खिलाफ जांच हो रही है।
Be First to Comment