तुर्की पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर ट्रक पर लोड एक करोड़ की शराब बरामद की है। छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। मौके से एक बोलोरो व एक बाइक भी जब्त की गई है।
तुर्की ओपी प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गोरिहारी गांव में शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस को 18 चक्के के एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब मिली। ट्रक पंजाब का बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक पर लदी शराब जब्त कर धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की। इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। ट्रक को थाने पर लाकर शराब की गिनती की जा रही है। एक हजार के करीब कार्टन उसपर लोड बताया जा रहा है।
वहीं थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि गुरुवार देर रात चंद्रहटी गांव में छापेमारी कर शराब मामले में गांव के पूर्व मुखिया रंजन आजाद व अन्य एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
Input: Hindustan
Be First to Comment