Press "Enter" to skip to content

MUZAFFARPUR: मोबाइल झपट कर भाग रहे तीन बदमाशों की जमकर पिटा’ई, वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना के झपहां बाजार के के निकट पति के साथ स्कूटी से जा रही महिला से मोबाइल झपट कर भाग रहे तीन बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। तीनों बदमाश दूसरी बाइक पर सवार थे। तीनों की जमकर पिटाई की। बीच सड़क पर लात-मुक्का,बेल्ट व डंडे से सभी को पटक-पटक कर पिटाई की गई। तीनों को नाला में भी डुबोया गया।

पिटाई का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल साइट पर वायरल कर दिया। सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना की पुलिस को तीनों को हवाले कर दिया। पुलिस तीनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। तीनों की सही-सही पहचान नहीं हो पाई है। लूट की साजिश रचते चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार व चरस बरामद सदर थाना पुलिस ने लूट की साजिश रचते तीन बदमाशों को यादव नगर के एक लीची के बगीचे से गिरफ्तार किया है। वहां से फरार हुए एक बदमाश को तुर्की ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए जाने वालों में कुढ़नी छोटा सुमेरा का साहेब उर्फ साहिल, बेला का अमर शर्मा और मो. रेहान उर्फ मो. हजरत अली व सकरा गोपालपुर का प्रशात गौरव शामिल है। तलाशी लेने पर इन सभी के पास से एक देसी कट्टा, छह गोली, दो बाइक, मोबाइल और एक किलो सत्तर ग्राम चरस बरामद हुआ। पूछताछ करने के बाद चारों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। ये सभी यादव नगर में लीची व्यवसायी और एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा से लूटपाट करने की साजिश रच रहे थे।

एसएसपी जयंतकात को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए वहां एकत्र हो रहे हैं। उनके निर्देश पर डीएसपी नगर रामनरेश पासवान व सदर थानाध्यक्ष संजीव सिंह निराला के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई तो सभी पकड़ में आ गया। पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि एक लीची व्यवसायी सप्ताह में दो दिन शहर के एक बैंक में बड़ी राशि जमा करने आता है। उसकी रेकी कर लूटने साजिश रचने के लिए सभी जमा हुए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित प्रशात समेत अन्य पर सकरा समेत कई थानों में आपराधिक मामला दर्ज है। अन्य सभी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

Input: Jagran

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *