मुजफ्फरपुर, जेएनएन। खबड़ा-जीरोमाइल नया फीडर का निर्माण हो रहा है। छोटा फीडर होने से उक्त इलाके की बिजली सही हो जाएगी। इसको लेकर शुक्रवार सुबह 10 से शाम छह बजे तक शटडाउन लिया गया है। गोबरसही चौक से डुमरी रोड के अधिकतर इलाकों की बिजली बंद रहेगी।
इधर, भिखनपुरा पावर स्टेशन के तुर्की फीडर इलाके में विद्युत कार्य को लेकर सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इलाके के विद्युत अधिकारी ने बताया कि 15 दिनों तक तुर्की, सकरी, साजन, दुबियाही, सुपना, बघनगरी इलाके में प्रतिदिन सात घंटे आपूर्ति बाधित रहेगी। इधर खबड़ा फीडर में डीएवी के पास सुबह 10 से शाम पांच बजे तक मेंटेनेंस को लेकर बिजली बंद रहेगी।
वहीं एमआइटी इलाके में सुबह 10 से शाम पांच, बैरिया में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक, मिस्कॉट के अघोरिया बाजार चौक इलाके में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, नयाटोला के गन्नीपुर फीडर में नाला निर्माण एवं जर्जर तार बदलने को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, मोतीझील फीडर सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक, चंदवारा जेल रोड-2 फीडर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, बनारस बैंक चौक फीडर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक और काली मंदिर फीडर में सुबह 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी।
Be First to Comment