Press "Enter" to skip to content

पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का बड़ा बयान, ये देश के विपक्ष की बैठक नहीं….

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज होने वाली विपक्षी दलों के महाबैठक पर पूरे देश की नजर है. इस बैठक में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत उद्धव ठाकरे समेत कई नेता पटना पहुंच गए हैं।

Pappu Yadav Big Statement On Nitish Kumar And KCR Meeting In Patna| Bihar  Politics: पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- नीतीश कुमार के पीएम बनने की अपार  सम्भावना| Hindi News, भागलपुर

इस बीच जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये देश के विपक्ष की बैठक नहीं है, ये बैठक देश को 140 करोड़ लोगों की जिंदगी और उनके हिफाजत के लिए है. बैठक बिहार को हमेशा अपमान की दृष्टि से देखने के खिलाफ है और अच्छी शुरुआत के लिए है. कांग्रेस भाजपा को हराने वाली अकेली पार्टी है, देश में कांग्रेस से अलग रहकर कोई भाजपा को नहीं हरा सकता।

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने हमारी बैठक देश के संविधान को बचाने की है. ऐसे संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए है जिसमें हर धर्म और जाति के लिए लोगों के लिए जगह है. हम उनलोगों के खिलाफ हैं जिन्होंने गोधरा से लेकर पुलवामा हमला तक और समाज को नफरत और समाज को बाटने वालों के खिलाफ है. जब दुनिया मंदी में थी तो भारत सबके साथ खड़ा हुआ, आज भारत की अर्थव्यवस्था की ठप पड़ रही है. बिहार ने हर स्थिति में एक सकारात्मक प्रयास किया है. हम फिर से एक देश को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला करते हुए पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि पिछले नौ वर्षों में बीजेपी ने बिहार की जिंदगी को नासूर बना दिया. 10 हजार करोड़ बाढ़ का बकाया, सुखाड़ का मगध में पांच हजार करोड़ बकाया, बंद पड़े फैक्ट्रियों के लिए लगभग 18 हजार करोड़ बकाया, और गांधी मैदान में बिहार को विशेष राज्य देने का झूठा वादा करने बिहार का अपना किया है. केंद्र सरकार ने बिहार के टैक्स का बीस प्रतिशत रुपया भी राज्य के विकास के लिए नहीं दिया जा रहा है. इन्होंने जीएसटी के पैसे को भी रोककर रखा है और बिहार को अपमान की दृष्टि से देखा है.

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *