पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव में अभी देर है। लेकिन, नए साल में बिहार में नेताओं के पाला बदलने को लेकर सियासत तेज हो गई है। पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता तार किशोर प्रसाद ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक कदम से जदयू के भीतर खलबली मच गई है। जब से नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को विपक्ष के पीएम का चेहरा मान लिया है, तब से जेडीयू के एमपी एमएलए अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर सशंकित हैं। पार्टी के कई नेता भाजपा के संपर्क में हैं।
तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया जदयू के कई नेता नीतीश कुमार के स्टैंड से डरे हुए हैं। उन्हें विश्वास हो गया है कि जिस नाव पर सवार हैं, उसे किनारा मिलने वाला नहीं है बल्कि, उसका डूबना तय है। 2024 के चुनाव में अभी समय बाकी है लेकिन, अभी से ही जदयू के कई एमपी और उनके समर्थक एमएलए भाजपा से संपर्क में हैं। सवाल के जवाब में तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा ताकि उन्हें पार्टी में शामिल किया जाएगा कि नहीं। लेकिन, देश में जो राजनीतिक परिस्थितियां बन रही हैं उसमें कुछ भी हो सकता है।
बीजेपी नेता के इस दावे पर महागठबंधन के घटक दलों नें काफी नाराजगी जताई है। राजद,जदयू और कांग्रेस के नेताओं ने एक सुर में बीजेपी पर निशाना साधा और कहा है कि अपनी पार्टी को बचा लें। जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है तारकिशोर जी पहले डिप्टी सीएम थे। सरकार से हटने के बाद उन्हें कोई पद नहीं दिया गया। इसलिए ऐसा बयान दे रहे हैं। सुशील मोदी, तारकिशोर प्रसाद और विजय सिन्हा के बीच यह प्रतिस्पर्धा चल रही है कि नीतीश कुमार के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा बोल कर टीआरपी हासिल करें। उन्हें जदयू की चिंता छोड़ कर अपने पार्टी की चिंता करनी चाहिए।
राजद के नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई है तो उसके आधे से अधिक विधायक पार्टी छोड़ने की तैयारी में हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने इसकी शुरुआत कर दी है। 2023 में बीजेपी ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगी। इसे रोकें पहले तब बात करें तारकिशोर प्रसाद।
कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने भी बीजेपी को नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि भविष्य को देखते हुए बीजेपी का एक बड़ा धड़ा महागठबंधन की ओर देख रहा है। इस बात को भाजपा के सभी बड़े नेता समझते हैं। उन्हें रोकने के लिए तारकिशोर प्रसाद और अन्य नेता महागठबंधन के खिलाफ कुछ कुछ बोलते रहते हैं।
Be First to Comment