दिल्ली सरकार की ओर से एक्साइज पॉलिसी (2021-22) को दो महीने के लिए बढ़ाए जाने के बावजूद दिल्ली में शरा’ब की दुकानें और बा’रों पर ताला लटक गया है।
दिल्ली सरकार के फैसले पर एलजी वीके सक्सेना की मुहर नहीं लगने की वजह से राजधानी में आज अघोषित ‘ड्राई डे’ हो गया है। दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी 31 जुलाई को खत्म हो गई है और विस्तार को पर मुहर लगने तक शरा’ब की दुकानें नहीं खुल पाएंगी।
राजधानी में कई दुकाने चलाने वाले एक शराब व्यापारी ने कहा कि पॉलिसी को आगे नहीं बढ़ाए जाने की वजह से दुकानों को बंद करना पड़ा है।
मयूर विहार के एक शराब कारोबारी ने कहा, ”सरकार की ओर से एक्साइज पॉलिसी को विस्तार देने के लिए आदेश जारी करते ही दुकानें खुल जाएंगी।” कनॉट प्लेस में एक बार के मैनेजर ने कहा कि उन्हें एक्साइज डिपार्टमेंट से ईमेल मिला है कि लाइसेंस एक्सपायर हो गया है।
ईमेल (एचटी ने देखा है) में कहा गया है, ”आपका लाइसेंस L-17/…रिकॉर्ड अब एक्सपायर हो गया है, जो आज 31-07-22 से प्रबाव में आ गया है। आगे की सूचना के लिए कृपया एक्साइज डिपार्टमेंट से संपर्क करें।”
पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में शराब की कई दुकानें चलाने वाले एक अन्य कारोबारी ने कहा कि पॉलिसी को विस्तार नहीं मिलने से बेवजह सैकड़ों लोगों की आजीविका पर दबाव बढ़ गया है।
उन्होंने कहा, ”मेरी दुकानों में करीब 600 लोग काम करते हैं, इनमें से बहुतों ने दूसरी नौकरियों को छोड़कर हमारी दुकानों में काम शुरू किया। उनकी क्या गलती है? उन कारोबारियों की क्या गलती है जिन्होंने करोड़ों रुपए निवेश किया? हमने इतने कम समय के लिए निवेश नहीं किया था। सरकार को हमें स्थिति साफ करनी चाहिए।”
Be First to Comment