मुजफ्फरपुर : शादी-विवाह का मौसम चल रहा है। इसमें शहर के 150 से अधिक विवाह भवनों में बुकिंग फुल है। इन विवाह भवनों में आयोजित होनेवाले शादी समारोह में वर-वधू पक्ष से प्रतिदिन एक लाख तीन हजार लोग औसतन शामिल हो रहे हैं. विवाह भवनों में लाखों का खर्च करके लगाये गये महंगे पंडाल व जयमाला सेट के साथ-साथ यहां जुटनेवाली लोगों की भीड़ की अग्नि सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. अगर अग’लगी की घ’टना यहां होती है, तो जबतक चंदवारा स्थित फायर स्टेशन से अग्नि’शमन विभाग की टीम पहुंचेगी, तब तक सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है।
अ’ग्नि सुरक्षा के नाम पर विवाह भवनों में मात्र पांच से दस फायर एक्सटंग्यूसर रखे दिख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, शहर के 90 प्रतिशत विवाह भवन जहां, शादी, रिशेप्शन, तिलक, मुंडन, जनेऊ आदि समारोह होते हैं, वहां अग्नि सुरक्षा का पालन नहीं किया गया हैं। जबकि रामदयालु व खबड़ा इलाके में खुले आधा दर्जन बड़े विवाह भवनों में फायर सेफ्टी का इंतजाम दिखा।
सिकंदरपुर स्थित एक बड़े विवाह भवन के प्रबंधक द्वारा मिली जानकारी में बताया कि हमारे यहां सब कुछ का इंतजाम है. इसके बाद अपने स्टाफ को भेजकर चार-पांच फायर एक्सटंग्यूसर ले आया. उसको दिखाते हुए कहा कि अगर आग लगेगी तो इसी की मदद से बुझा देंगे।
पटना के बेली रोड स्थित महराजा गार्डन में पिछले शादी समारोह के दौरान हुई भी’षण अग’लगी की घट’ना के बाद से मुख्यालय अ’लर्ट हो गयी है. जिला अ’ग्निशमन पदाधिकारी को पत्र भेज विवाह भवनों की फायर ऑडिट करके रिपोर्ट भेजने को कहा है। साथ ही 15 दिनों के अंदर अ’ग्नि सुरक्षा के तय मानकों को पूरा करने को कहा गया है।
Be First to Comment