मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत क्लब रोड स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम का नव-निर्माण होगा। ऑडिटोरियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता बढ़ाई जाएगी और आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। चंदवारा एवं मिठनपुरा में अस्थायी कचरा ट्रांसफर सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा तथा इसके लिए हुक लोडर काम्पेक्टर की खरीद की जाएगी।
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में इंटेलीजेंट सालिड वेस्ट मानीटङ्क्षरग सिस्टम लागू किया जाएगा। इससे निगम कार्यालय में बैठे शहर के एक-एक घर की निगरानी हो सकेगी। यह प्रस्ताव महापौर के जाने के बाद वार्ड 46 के पार्षद की अध्यक्षता में हुई निगम बोर्ड की बैठक में लिया गया।
बैठक में यह प्रस्ताव नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय की ओर से लाया गया था। इसके अलावा पुराने एमआरडीए भवन को तोड़कर कर नगर निगम को आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशासनिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में बिछाए जा रहे गैस पाइपलाइन के एजेंसी से भारत सरकार के निर्देशानुसार सड़क मरम्मत व वार्षिक किराया एवं क्षतिपूर्ति गारंटी शुल्क की वसूल की जाएगी।
बैठक में कंपनीबाग स्थित बीएसएनएल भवन में किराये पर जगह लिया जाएगा ताकि निगम के कुछ शाखाओं को वहां शिफ्ट किया जा सके। बैठक में सात निश्चय योजना के तहत चयनित योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही ससमय विद्युत भुगतान को उचित कदम उठाने के लिए नगर आयुक्त को अधिकृत किया गया।
Be First to Comment