राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चारा घोटाले के एक मामले में कोर्ट में पेश होने के लिए दिल्ली से पटना आ रहे हैं। दिल्ली से रवाना होने से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सीएम नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी के मामले में बिहार सरकार पूरी तरह से फेल है। इससे राज्य का रेवेन्यू तो गया ही, लोगों की जान भी गई। लेकिन, शराब बंद नहीं हो सकी। अब तो शराब की होम डिलेवरी हो रही है। यही हो रहा है बिहार में। पटना में कोर्ट में पेशी होने के लिए रवाना होते समय उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कहीं।
लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में जब शराबबंदी लागू की गयी थी, तब नीतीश कुमार हमारे पास आए थे। उन्होंने पूछा कि इसको इंप्लीमेंट कैसे करेंगे। एक तरफ बंंगाल है। दूसरी तरफ यूपी, झारखंड और नेपाल है। इस तरह से बिहार तो एक टापू की तरह है। इसके बाद भी उन्होंने शराबबंदी लागू कर दी।
लालू प्रसाद ने कहा कि मैंने ताड़ी पर प्रतिबंध नहीं लगाने की सलाह दी थी। तब नीतीश जी ने कहा कि ताड़ी का नीरा बनवाएंगे। कहां गया इनका नीरा। एक तो रेवेन्यू गया, लोगों की जान भी गई और शराब की होम डिलेवरी हो रही है।
राजद सुप्रीमो ने कहा अब होटल में जहां महिलाएं और लड़कियां ठहरी हुई थीं, वहां पुलिस पहुंच गई। किसी ने गलत सूचना पुलिस को दी होगी। यही तो हो रहा है नीतीश राज में। शराबबंदी खत्म करने की बात पर उन्होंने कहा कि यह तो सरकार ही जाने कि उसे क्या करना है। लेकिन, मैंने तो इसे खत्म करने की ही बात कही थी।
Be First to Comment