मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के तीनों कृषि कानूनों की वापसी के फैसले का स्वागत किया है। हालांकि, उन्होंने इस मामले में और कुछ बोलने से इन्कार किया है।
मुख्यमंत्री दिल्ली से लौटने के बाद पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। प्रधानमंत्री द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून बनाये थे। यह केंद्र सरकार का निर्णय था।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने खुद ही अगले सत्र में इसे वापस लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने बहुत ही स्पष्टता के साथ अपनी बातें रख दी हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि उन्होंने किसानों के हित में ये तीनों कृषि कानून परित किये थे, लेकिन लोगों को इस संबंध में समझा नहीं पाए। इसलिए इस कानून को वापस लिया जा रहा है। इसमें कुछ ख़ास बोलने का कोई औचित्य नहीं है।
Be First to Comment