मुजफ्फरपुर : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान दो प्रखंडों सरैया और मड़वन में कड़ी सुरक्षा के बीच शाम पांच बजे समाप्त हो गया। हालांकि, इस दौरान छिटपुट हिंसक घटनाएं भी हुईं। सरैया प्रखंड में 53 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मड़वन प्रखण्ड में 52 प्रतिशत वोगिंग हुई।
इससे पहले सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुए मतदान में सरैया प्रखंड में 29 पंचायत के लिए कुल 392 मतदान केन्द्रों पर मुखिया एवं सरपंच के 29, पंचायत समिति सदस्य के लिए 41 व ग्राम पंचायत सदस्य व पंच के लिए 390 पदों के साथ 4 जिला परिषद क्षेत्रो के लिए मतदान डाले गये।
कुल 392 मतदान केंदों में 7 नक्सल प्रभावित, 71 संवेदनशील, व 131 मतदान केंद सामान्य है। कुल्हा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुआ अशोका स्तंभ के निकट आदर्श बूथ बनाया गया था।
मड़वन प्रखंड के लिए 198 बूथों पर 14 पंचायतों के लिए मतदान कराया जा रहा है जिसमे 31 संवेदनशील, 42 अतिसंवेदनशील व 6 आदर्श बूथ पर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
Be First to Comment