बेगूसराय में उप-मुख्यमंत्री सह प्रभारी मंत्री रेणु देवी बाढ़ व सुखाड़ राहत को लेकर बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने बांध में हो रहे रिसाव को देखने के लिए वीरपुर प्रखंड इलाके का दौरा भी किया।
डिप्टी सीएम रेनू देवी ने वीरपुर बाजार के पुल चौक, सिकरौला, बन्द्वार और मोहनपुर में भी बांध में रिसाव स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इससे निपटने के निर्देश भी दिये।
निरीक्षण के दौरान डीएम अरविंद कुमार वर्मा, विधायक कुंदन कुमार और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। रेणु देवी ने कहा कि बेगूसराय पहले से बाढ़ की त्रासदी को झेल रहा है। ऐसे में विभिन्न जगहों पर बांध से रिसाव से भय व्याप्त होता है।
उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सभी बांधों में हो रहे रिसाव को ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में तेजी से काम किया जाए। डीएम ने सीओ को निर्देश दिया कि उक्त सभी स्थलों पर आपदा प्रबंधन की टीम तैयार कर समुचित करवाई करें।
डीएम ने कहा कि बांध में रिसाव की स्थिति पर नियंत्रण किया जाए, ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की क्षति न हो सके।
Be First to Comment