मुजफ्फरपुर। अखाड़ाघाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। लेकिन, रविवार को जलस्तर स्थिर रहा। इससे पहले पिछले नौ दिनों से नदी के जलस्तर में वृद्धि होना जारी था।
पानी में लगातार हो रही बढ़ोतरी से लोगों में भय व्याप्त है। अगर नदी का पानी बढ़ा तो घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा। नदी का पानी आसपास के इलाके में लबालब भर गया है।
सिकंदरपुर में नदी का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 52.77 सेमी ऊपर आ गया है। वहीं चनपटिया में पानी खतरे के निशान से 72.60 सेमी ऊपर आकर पानी घट रहा है।
इससे अनुमान लगाया जारहा है कि अखाड़ाघाट में सोमवार को नदी के जनस्तर में गिरावट आयेगी। बूढ़ी गंडक के जलस्तर बढ़ने के कारण पानी आसपास के मैदानों में फैल गया है।
नदी का पानी से शेखपुर ढ़ाब का 90 प्रतिशत इलाका पानी से लबालब भर गया है। माई स्थान से ढ़ाब ब्रह्मस्थान के बीच में 70 प्रतिशत सड़क पानी में डूब गया है।
सड़क पर लगभग एक फीट पानी बह रहा है। वहीं नदी के पेटी वाले इलाका बालूघाट, चंदवारा, जीरोमाईल, विजय छपरा, दादर आदि इलाकों के कई मकानों में पानी भर गया है।
बूढ़ी गंडक नदी की पेटी में बनी कई झोपड़ियों के छप्पर तक पानी पहुंच गया है। सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम के पास भी कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है। पूरा इलाका पानी से लबालब भरा है।
वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज में शनिवार को 2 लाख 93 हजार 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जबकि शुक्रवार को 4 लाख 4 हजार 100 क्यूसेक , रविवार को 2 लाख 67 हजार 200 क्यूसेक, सोमवार को 3 लाख 42 हजार 800 क्यूसेक, मंगलवार को 2 लाख 76 हजार 800 क्यूसेक, गुरुवार, शुक्रवार को 1 लाख 83 हजार 400 क्यूसेक एवं रविवार को 1 लाख 67 हजार 800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
सीतामढ़ी : जिले में बागमती नदी का बढ़ रहा है जलस्तर
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिले के विभिन्न नदियों के पानी घट-बढ़ रहा है। जबकि ढेंग, डूबाघाट, सोनबरसा व चंदौली में बागमती नदी के जलस्तर बढ़ रहा है। वहीं कटौझा में बागमती नदी, सुंदरपुर व पुपरी में अधवारा नदी का पानी घट रहा है। सीतामढ़ी जिले से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटौझा में बागमती नदी खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर नीचे आकर पानी घट रहा है।
चंदौली में बागमती नदी खतरे के निशान से 101 सेमी नीचे आकर पानी बढ़ रहा है। ढ़ेग में बागमती नदी खतरे के निशान से 25 सेमी नीचे आकर पानी बढ़ रहा है। डूबाघाट बागमती नदी खतरे के निशान से 10 सेमी ऊपर आकर पानी बढ़ रहा है। वहीं ढेंग में बागमती नदी खतरे के निशान से 10 सेमी ऊपर आकर पानी बढ़ रहा है। सोनबरसा में बागमती नदी खतरे के निशान से 25 सेमी ऊपर आकर पानी बढ़ रहा है। सोनबरसा में झीम नदी खतरे के निशान से 301 सेमी नीचे आकर पानी स्थिर है।
पुपरी में अधवारा नदी खतरे के निशान से 28 सेमी नीचे आकर पानी घट रहा है। सुंदरपुर में अधवारा नदी खतरे के के निशान से 70 सेमी ऊपर आकर पानी घट रहा है। गोआवाड़ी में लालबेकिया नदी खतरे के निशान से 112 सेमी नीचे आकर पानी बढ़ रहा है।
Be First to Comment