कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज के दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल की छत से कूदकर जान देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस का यह संदिग्ध 35 वर्षीय मरीज आज ही सिडनी से लौटा था, जिसके बाद उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। घटना को लेकर सफदरजंग अस्पताल के पीआरओ दिनेश नारायण ने कहा है कि हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि छत से कूदकर जान देने वाला मरीज कोरोना वायरस मरीज था या नहीं। अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) के डिफेंडर आर्य ने कहा कि वह व्यक्ति पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले का था और पिछले एक साल से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रह रहा था। आर्य ने कहा है कि एक नोडल अधिकारी ने बताया कि वह एयर इंडिया की उड़ान से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा और सिर में दर्द होने की शिकायत की। जिसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल पहुंचने के बाद उसे सातवीं मंजिल पर सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भर्ती कराया गया था । अधिकारी ने कहा कि अस्पताल पहुंचने के कुछ ही मिनट बात उसने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।
Devender Arya, Deputy Commissioner of Police (South West): A suspected #COVID19 patient committed suicide by jumping from the Safdarjung Hospital. The deceased has been identified as Tanveer Singh, he was admitted at hospital today at 9 pm after returning from Sydney, Australia. pic.twitter.com/DKCeKZgtYT
— ANI (@ANI) March 18, 2020
बता दें कि दिल्ली में संक्रमण के अब तक 10 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक विदेशी शामिल हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब तक 150 पार हो गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से भारत में अब तक 151 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं। दिल्ली में संक्रमण के अब तक 10 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक विदेशी शामिल हैं जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 16 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 42 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं।
लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर आठ हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर तीन हो गई है। तेलंगाना में दो विदेशियों समेत छ: मामले सामने आए हैं। राजस्थान में दो विदेशियों समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी एक मामला सामने आया है।
कोरोना के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख से अधिक हो गई है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के 2 लाख 3 हजार 6 सौ 12 मामले सामने आ चुके हैं।
Source: Hindustan
Be First to Comment