देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस बीच तमिलनाडु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो है गधों की पीठ पर लदी ईवीएम मशीनों का। बता दें कि 6 अप्रैल यानी आज तमिलनाडु में एक चरण में विधानसभा चुनावों के मतदान हो रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने यह वीडियो सोमवार को शेयर किया था। वीडियो तमिलनाडु के दिंदीगुल जिले के नाथम इलाके में किसी गांव का है। हालांकि, वीडियो किस तारीख को बनाया गया इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गधों की पीठ पर ईवीएम लाद कर ले जाया जा रहा है और साथ में निर्वाचन अधिकारी भी चल रहे हैं।
#WATCH | Donkeys carry EVMs to villages in the Natham area of Dindigul district of Tamil Nadu, ahead of assembly elections tomorrow.
(Earlier visuals) pic.twitter.com/k0pd3WPK4N— ANI (@ANI) April 5, 2021
वैसे तमिलनाडु में गधों की पीठ पर ईवीएम लाद कर ले जाने का यह मामला कोई नया नहीं है। यहां सुदूर इलाकों में अभी भी ऐसे गांव हैं जहां सिर्फ पैदल जाया जा सकता है।
साल 2019 में लोकसभा चुनावों के दौरान भी चुनाव आयोग ने राज्य के दूरस्थ गांवों में ईवीएम पहुंचाने के लिए 4 गधों का इस्तेमाल किया था। यहां धर्मपुरी के पहाड़ी इलाकों में आज भी सड़कें नहीं हैं और चुनाव में गधों का इस्तेमाल होता है।
Be First to Comment