एक तरफ देशभर में किसान आंदोलन की लहर चल रही है। किसान नेता शहर-शहर जाकर किसानों को एकजुट करने में लगे हैं। दूसरी तरफ कृषि कानून को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं। इन सब के बीच शुक्रवार को राजस्थान के अलवर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की गाड़ी पर कुछ लोगों ने ह’मला कर दिया। इस पूरे मामले में अलवर पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक बीजेपी का नेता भी शामिल है। अब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी (संघ) पर ह’मला बोला है।
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनका संघ उनको ह’मला करना सिखाता है। किसानों का जारी अहिं’सक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। इसके बाद राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए लिखा कि संघ का सामना संग यानी साथ मिलकर करेंगे। तीनों कृषि व देश विरोधी कानून वापस कराके ही दम लेंगे!
उनका संघ हमला करना सिखाता है,
अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है।संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि व देश विरोधी क़ानून वापस कराके ही दम लेंगे!#FarmersProtest
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 3, 2021
आपको बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान के अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ लोगों की ओर से कथित तौर पर ह’मले का मामला सामने आया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए टिकैत ने बताया था कि पुलिस की पिस्टल छीनने की कोशिश की गई। पत्थर मा’रकर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए, लाठी चलाई गई थी। ह’मला अलवर जिले के तातरपुर चौराहे पर हुआ था। कुछ लोगों ने किसान नेता की गाड़ी स्वागत करने के बहाने रुकवाई और फिर ह’मला बोल दिया था। अपने ऊपर हुए ह’मले का टिकैत ने बीजेपी पर आरोप लगाया था।
Be First to Comment