सराफा बाजार में बुधवार को जोरदार गिरावट दर्ज की गई। होली की बंदी के बाद बाजार के खुलते ही चांदी के भाव में 1600 रुपये प्रति किलो की बड़ी राहत मिली। साथ ही सोना का भाव भी 600 रुपये प्रति दस ग्राम नीचे आ गया। घरेलू बाजार में इस समय आभूषणों की ग्राहकी कमजोर है।
चांदी का भाव 1600 रुपये प्रति किलो घटकर 64,500 रुपये पर आ गया है। इसी तरह से सोना बिठूर का भाव 600 रुपये प्रति दस ग्राम लुढ़ककर 46,500 रुपये, और सोना 22 कैरेट का भाव भी 600 रुपये प्रति दस ग्राम घटकर 46,350 रुपये पर आ गया है।
ग्राहकों को इसी का था इंतजार
रविवार की साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार एवं मंगलवार को होली की वजह से सराफा बाजार बंद था। आज साप्ताहिक कारोबार का पहला दिन था। बाजार सूत्रों का कहना है कि त्योहारों पर सामान्य से अधिक खर्च होता है, जिससे लोगों का बजट बिगड़ जाता है। माह का अंतिम सप्ताह भी है। इस वजह से सामान्य ग्राहकी मामूली है। लग्न के ग्राहक खरमास की वजह से अभी रूके हुए हैं। अप्रैल माह से शुभ मुहूर्त का सिलसिला शुरू हो जाएगा। खरमास खत्म होने के साथ ही लग्न के ग्राहक भी खरीदारी शुरू कर देंगे। इससे पूर्व भी छिटपुट ग्राहकी चलती रहेगी क्योंकि सोना और चांदी के भाव में तगड़ी गिरावट आई है। ग्राहक इसी का इंतजार कर रहे थे। भाव में गिरावट आ चुकी है और अब वैवाहिक आभूषणों की मांग निकलनी शुरू हो जाएगी।
लग्न की तैयारी में जुटे विक्रेता
विक्रेताओं का कहना है कि सराफा की थोक मंडी में हलचल बढ़ गई है। आभूषण विक्रेता लग्न की तैयारी में जुट गए हैं। नई डिजाइन के आभूषण गढऩे का काम शुरू हो गया है। रेडीमेड आभूषण भी कोलकता, दिल्ली जैसे शहरों से मंगाए जा रहे हैं। वेडिंग कलेक्शन भी लांच करने का सिलसिला शीघ्र शुरू हो जाएगा। हालांकि लग्न की मांग बढऩे के साथ ही सोना और चांदी की कीमतों में कुछ उछाल भी आने की संभावना है।
Be First to Comment