Press "Enter" to skip to content

गुजरात में कोरोना के मामले 3 लाख पार, अब तक साढ़े 4 हजार मौतें, 1 दिन में मिल रहे 2 हजार से ज्यादा नए मरीज

गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर अब 3 लाख से ज्यादा हो गए हैं। पिछले साल की तरह इस मार्च महीने में भी रोज 2 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज नए मिले हैं। कोरोना के कारण अब तक साढ़े 4 हजार लोगों की जान जा चुकी है। सक्रिय कोरोना मरीजों की तादाद 11,528 है। पहली बार वेंटिलेटर पर 152 मरीज हैं। इस प्रकार हालत काफी चिंताजनक हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित सूरत में मिल रहे हैं। यहां 775 नए कोरोना मरीज मिले। यह अब तक का रिकॉर्ड है। दूसरे नंबर पर अहमदाबाद है। जहां 615 नए संक्रमित मिले। तीसरे नंबर पर वडोदरा में 232 और चौथे नंबर पर राजकोट में 197 नए मरीज दर्ज हुए। इन्हीं चारों महानगरों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं।

गुजरात भर की बात करें तो अब यहां में कुल संक्रमितों की संख्या 3,00,866 हो चुकी है। होली के मौके पर कोरोना को देखते हुए ही सरकार द्वारा कई पाबंदियां भी ​लगाई गई हैं, इसके बावजूद हालात नियंत्रण में नहीं हैं। हालांकि, कोरोना से यहां अब तक 2,84,846 लोग मुक्त भी हो चुके हैं और रिकवरी रेट 94.7% है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *