Press "Enter" to skip to content

राशिफल 1 जन’वरी 2021: नए साल पर ग्र’हों की स्थिति अच्छी, मिथु’न वालों का धना’र्जन होगा, कन्‍या वालों को मि’लेगा शुभ समा’चार, पढ़े अपने राशि’यों का हाल

ग्रहों की स्थिति- मंगल की बहुत अच्‍छी स्थिति दिखाई पड़ रही है। पूरे जनमानस में रक्‍त, बल, मांसपेशियां आदि के लिए फायदेमंद है। वृषभ राशि में राहु विराजमान हैं। चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान हैं। वर्ष के प्रथम दिन चंद्रमा का स्‍वग्रही होना अद्भुत दिखा रहा है। मन मस्तिष्‍क आपका ठीक रहेगा। शुक्र और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान हैं। यह थोड़ा गड़बड़ है। जो यूरिन और शुगर से सम्‍बन्धित परेशानी वाले लोग हैं, जिन स्‍त्रियों को यूटरस की समस्‍या है, उनके लिए थोड़ा परेशानी का समय है। सूर्य और बुध धनु राशि में विराजमान हैं। यह अच्‍छी बात है। शनि और गुरु का संयोग सही नहीं है लेकिन मंगल, चंद्रमा और अन्‍य ग्रहों का जो संयोग है वह खराबियों को कम करेगा और अच्‍छाइयों को बढ़ाएगा।

राशिफल-

मेष-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी होगी। भौतिक सुख-सम्‍पदा में वृद्धि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप आगे चल रहे हैं। बस कलह से बचें। भगवान शिव को जल दें।

वृषभ-पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यवसायिक लाभ, स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की भी स्थिति अच्‍छी है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-धनार्जन होता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम है। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि सम्‍भव है। वाणी पर नियंत्रण रखें। सफेद वस्‍तु का दान करें।

कर्क-अद्भुत है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा है। बहुत तरक्‍की करते दिख रहे हैं। बस अक्रामकता पर काबू रखें। बहुत बढि़या जीवन चलेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-मन थोड़ा परेशान रहेगा लेकिन अकारण। वास्‍तव में ऐसी कोई वजह नहीं है। प्रेम पर थोड़ा ध्‍यान दें। संतान पक्ष पर थोड़ा ध्‍यान दें। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जली दें।

कन्‍या-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। प्रेम बदलाव की ओर चलता रहेगा। अप्रैल में कुछ निश्चितता की स्थिति आ जाएगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई संक्रमित चीज आपसे न जुड़ जाए। यूरिन की समस्‍या पर ध्‍यान दें। किडनी के मरीज हैं तो उस पर ध्‍यान दें। प्रेम में बदलाव जारी रहेगा। धीरे-धीरे बदलता जाएगा। फिर ठीक हो जाएगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करें। शनिदेव की अराधना करें।

वृश्चिक-भाग्‍य साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम रहेगी। थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। कोई नकारात्‍मकता आप पर हावी न हो जाए। नकारात्‍मक उर्जा की ओर आकर्षित होकर कोई परेशानी न पैदा कर लें। पीली वस्‍तु पास रखें। मां काली की अराधना करते रहें।

धनु-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। लग्‍नेश नीच का है। चंद्रमा अष्‍टम भाव में है। यह खराब समय कहा जाएगा लेकिन निर्णय लेने की क्षमता और चातुर्य इतना अच्‍छा है कि आप पार कर लेंगे। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

मकर-जीवनसाथी का साथ मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। स्‍वा’स्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। स्‍वा’स्‍थ्‍य की स्थिति भी नरम-गरम रहेगी। लेकिन व्‍या’पारिक दृष्टि’कोण से आप सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-विरो’धियों पर भा’री पड़ेंगे। सूझ’बूझ से काम लेंगे। जीवन में त’रक्‍की करेंगे। स्‍वा’स्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रे’म और व्‍या’पार आप’का सही च’ल रहा है। हरी वस्‍तु पा’स रखें। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-जी’वन में प्रेम का सं’चार होगा। नि’र्णय लेने की क्षम’ता के कारण ब’हुत अच्‍छा कर जाएंगे। मन सं’कुल रहेगा। भाव’नाओं पर काबू रखें। स्‍वा’स्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखें। व्‍यापा’रिक रूप से स’ही चल रहे हैं। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Share This Article
More from ReligionMore posts in Religion »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *