Press "Enter" to skip to content

राशिफल 16 दि’संबर : आज से सू’र्य और चंद्र’मा धनु रा’शि में, मिथु’न वालों को उच्‍चाधि’कारियों का आशी’र्वाद, पढ़े अपने राशि’यों का हाल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में विराजमान हैं सूर्य और चंद्रमा धनु राशि में विराजमान हैं। शुक्र, बुध, केतु अभी भी वृश्चिक राशि में विराजमान होकर बैठे हुए हैं। जब सूर्य धनु और मीन राशि में जाते हैं इस मास को खरमास कहा जाता है। यह एक ड्राई फेज होता है। शादी ब्‍याह, जनेऊ, गृहप्रवेश आदि वर्जित होता है। बाकी यह कोई अशुभ समय नहीं है। आप आराम से सारे काम करते हैं, कोई परेशानी की बात नहीं है। गुरु और शनि मकर राशि और मंगल मीन राशि में विराजमान हैं।

राशिफल-

मेष-नवम भाव में सूर्य और चंद्रमा दोनों विराजमान हैं। ऐसे अमावस्‍या एक तिथि का नाम है लेकिन यह एक कुयोग भी होता है जो आपके नवम भाव में बन रहा है। मान सम्‍मान पर कोई ठेस न आने पाए, इसका ध्‍यान रखें। भाग्‍यवश कोई काम नहीं होगा। भाग्‍य पर भरोसा न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति ठीक हो चुकी है। विद्यार्थियों के लिए थोड़ा अनुकूल समय शुरू हो रहा है। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। अचानक प्रतिकूल परिस्थितियां आ सकती हैं। नौकरी में कोई दिक्‍कत आ सकती है। शासन-सत्‍ता पक्ष से कुछ कुअवसर आ सकता है। ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब मध्‍यम दिख रहा है। ताम्रपात्र दान करें। मां काली की अराधना करें।

मिथुन-शासन सत्‍ता पक्ष से नजदीकियां हो सकती हैं। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिल सकता है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर सकते हैं लेकिन जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। प्रेम में भी तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम सही, व्‍यापार सही चल रहा है। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग टाइम यह हो सकता है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। बहुत अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा। कोई महत्‍वपूर्ण निर्णय न लें। अवसाद की स्थिति बन रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विराम लग सकता है। घर में कुछ कोलाहल सा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-पराक्रमी बने रहेंगे। यह पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-राजसत्‍ता पक्ष के करीब आ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, धनार्जन होता रहेगा। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भाग्‍य साथ देगा। प्रेम सही चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। पहले से थोड़ा सा सुधार दि’ख रहा है। पी’ली वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें।

मकर-मन चिंति’त रहेगा। सर’कारी तंत्र से कुछ आपके खि’लाफ मा’मला बढ़’ता दिख रहा है। प्रेम मध्‍यम, व्‍या’पार सही चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-आ’र्थिक मामले सुल’झेंगे। धनाग’मन के नए स्रोत भी बन स’कते हैं। रुका धन वाप’स मि’लेगा। प्रे’म मध्‍यम, व्‍या’पार अच्‍छा है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-व्‍या’पारिक दृष्टि’कोण से सुअ’वसर हो स’कता है। स्‍वा’स्‍थ्‍य पर ध्‍या’न दें। प्रेम की स्थि’ति करीब-करी’ब ठीक है। स’फेद वस्‍तु पास रखें। ती

Share This Article
More from ReligionMore posts in Religion »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *