Press "Enter" to skip to content

राशिफल 26 न’वंबर: वृषभ राशि वा’लों के सुलझें’गे आर्थिक माम’ले, सिंह वाले न लें को’ई भी नया निर्णय, , पढ़े अपने रा’शियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में विराजमान हैं।शुक्र और बुध तुला राशि में विराजमान हैं। वृश्चिक राशि में सूर्य और केतु विराजमान हैं। मकर राशि में गुरु और शनि विराजमान हैं। चंद्रमा और मंगल मीन राशि में विराजमान हैं। ग्रहों की स्थिति वैसी ही बनी हुई है जैसी पहले चल रही थी। मतलब सामान्‍य से खराब है। कुछ युग्‍म अच्‍छे बने हैं लेकिन गुरु और शनि का युग्‍म जनमानस के लिए अति खराब दिख रहा है। सूर्य और केतु का युग्‍म भी बहुत अच्‍छा नहीं कहा जाएगा। पहले से थोड़ा सुधार जरूर है।

राशिफल-

मेष-स्थिति ठीक कही जाएगी। इस समय मन थोड़ा परेशान है। इस पर ध्‍यान दें। खर्च की अधिकता से थोड़ी परेशानी रहेगी। बच्‍चों की सेहत और प्रेम की स्थिति अच्‍छी नहीं है। बाकी व्‍यवसाय आपका सही चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-मन संकुल रहेगा। आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल दें।

मिथुन-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छी स्थिति आपकी होती जा रही है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-थोड़ी सी परेशानी का समय है। चोट लग सकती है। परिस्थितियां प्रतिकूल दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। कोई भी नया निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में आप उलझ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक हैं। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या-जीवनसाथी की ओर से कुछ खुशहाल समाचार मिल सकता है। शादी तय हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। शनिदेव की अराधना करें।

तुला-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है।

वृश्चिक-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में न उलझें। तू-तू, मैं-मैं से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। बजरंग बाण का पाठ करें।

धनु-गृहक’लह के संकेत हैं। मां के स्‍वा’स्‍थ्‍य में सु’धार होगा। स्‍वा’स्‍थ्‍य मध्‍य’म है। प्रेम की स्थि’ति ठीक कही जा’एगी। व्‍या’पारिक दृष्टि’कोण से सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पा’स रखें।

मकर-घोर परा’क्रमी बने रहेंगे। व्‍यव’सायिक कुछ नए आयाम बन रहे हैं। स्‍वा’स्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापा’रिक दृष्टि’कोण से दिनोंदिन कुछ अच्‍छी स्थिति होती जा रही है। नी’ली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-क’ड़क भाषा के प्रयो’ग से बचें। जुआ,सट्टा,लॉ’टरी में पैसे न लगाएं। कुटुम्‍बी’जनों से न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से जोखिम न लें। ला’ल वस्‍तु का दान करें।

मीन-ओजस्‍वी और ते’जस्‍वी बने रहेंगे। स्‍वा’स्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन थोड़ी साव’धानी बरतें। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापा’रिक दृष्टिकोण से आप स’ही चल रहे हैं। बज’रंग बाण का पाठ करें।

Share This Article
More from ReligionMore posts in Religion »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *