मुजफ्फरपुर: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग, मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण के सहायक निदेशक अभिमन्यु कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक अभिषेक कुमार, कांटी के प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार कर्ण सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
नृत्य प्रतियोगिता:
- प्रथम स्थान: आदित्य कुमार
- द्वितीय स्थान: अभिज्ञान भरद्वाज
चित्रकला प्रतियोगिता:
- द्वितीय स्थान: शिवम कुमार
वहीं रानी लक्ष्मीबाई महिला, विकास समिति और पीडब्ल्यूडी संघ के सहयोग से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। साथ ही, उपस्थित अतिथियों ने प्रतिभागियों की उत्कृष्ट कलाकारी को सराहा और उनके कल्याण में सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी संघ जिला कार्यक्रम समन्वयक लालू तुरहा, ने पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी के सहयोग से पंकज ठाकुर और संगीता कुमारी सहित 04 दिव्यांगजनों के लिए अंत्योदय योजना के तहत राशन कार्ड बनवाने में सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने दिव्यांगजनों की अद्वितीय प्रतिभा और उनकी प्रगति में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। सभी ने उनके सशक्तिकरण के लिए निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया और उनके कल्याण के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार, जिला प्रबंधक, बुनियाद केंद्र ने की।
मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक लालू तुरहा, अरविंद कुमार अमन, नजीर बाबू, कार्यालय लिपिक सुरेंद्र कुमार, शांति कुटीर जिला कोऑर्डिनेटर निर्पेंद्र, रॉबिन पासवान, सहित 100 से अधिक दिव्यांगजन और जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Be First to Comment