महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। चुनाव से पहले एनसीपी नेता शरद पवार ने राजनीति से संन्यास का संकेत दे दिया है। शरद पवार ने कहा है कि अब राजनीति में नए लोगों को आना चाहिए।
दरअसल, 84 साल की उम्र में भी शरद पवार सक्रिय राजनीति में बने हुए हैं। हाल ही में शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल उठाए थे। मंगलवार को शरद पवार ने राजनीति से रिटायरमेंट के संकेत देते हुए कहा कि अब नए लोगों को चुनकर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहीं तो रूकना ही पड़ेगा। मुझे अब कोई चुनाव नहीं लड़ना है। मुझे अब चुनाव को लेकर रूकना पड़ेगा और नए लोगों को आगे आना होगा। मैंने अब तक 14 बार चुनाव लड़ा है। अब मैं सरकार का हिस्सा नहीं हूं।
शरद पवार ने कहा कि राज्यसभा के कार्यकाल का अभी डेढ़ साल बचा हुआ है। इसके बाद राज्यसभा जाउंगा या नहीं, इसपर मुझे विचार करने की जरुरत है। मुझे अब एमएलए या एमपी नहीं बनना है बल्कि लोगों की सेवा करना चाहता हूं।
Be First to Comment