पटना: बिहार में आगामी उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास एक अणे मार्ग में एनडीए के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में केंद्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री, सभी सांसद, विधायक, और सभी पार्टियों के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे। जिला 20 सूत्री कमेटियों के उपाध्यक्ष भी इस बैठक का हिस्सा बने।
13 नवंबर को बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इन सीटों में से तीन पर इंडिया गठबंधन का कब्जा है, जबकि एनडीए के पास केवल इमामगंज सीट है। बिहार के उपचुनाव में रामगढ़, तरारी, और बेलागंज सीटें इंडिया गठबंधन के पास हैं, जबकि इमामगंज सीट पर एनडीए का दबदबा है। ऐसे में एनडीए अपने संगठन और गठजोड़ की ताकत से इन सीटों पर बेहतर प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार कर रहा है।
Be First to Comment