पटना : बिहार में साल 2025 में विधानसभा होने वाला है. बीजेपी, राजद और जदयू समेत सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. जदयू ने साल 2025 का चुनावी नारा दे दिया, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, कटिहार में जनता दल यूनाइटेड की 23 अक्टूबर, 2024 दिन बुधवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई. इस बैठक में नारा दिया गया कि 2025 से 30 फिर से नीतीश।
जदयू की बैठक में जिला कमेटी और महानगर कमेटी का घोषणा के साथ संगठन को धारदार और मजबूत बनाने के लिए संवाद किया गया. बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूती देने के साथ बिहार सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियां के अलावा विकास के नाम पर 2025 से 30 फिर से नीतीश, की आवाज को बुलंद करने के लिए घर-घर तक पहचाने की बात कही गई. जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने कहा कि मेरी अध्यक्षता में पहली बैठक की गई. 51 सदस्यीय टीम का मनोनयन किया गया है और सभी को मनोनयन पत्र सौंपा गया. इस बैठक में जदयू के बैठे नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Be First to Comment