उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के बाद अब बिहार में भी ट्रेन पलटाने की साजिश होने लगी है। ताजा मामला पूर्णिया जिले से आया है। यहां मंगलवार देर रात रेलवे ट्रैक पर लोहे का सरिया (रॉड) रखा मिला। उसके ऊपर से पैसेंजर ट्रेन गुजर गई। हालांकि, ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इससे बड़ा हा’दसा होने से टल गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। रेलवे की टीम भी घटना की जांच करेगी। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना रानीपतरा रेलवे स्टेशन पर देर रात में हुई। आशंका है कि असामाजिक तत्वों ने ट्रैक पर सरिया रखा। हालांकि, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ट्रैक पर रॉड जानबूझकर रखी गई थी या फिर गलती से आ गई। मंगलवार रात को जब कटिहार से जोगबनी को जा रही डीएमयू ट्रेन संख्या 07561 वहां से गुजरी तो लोहे का सरिया ट्रेन के पहिए में उलझ गया। हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।
Be First to Comment