मुजफ्फरपुर : ट्रेनों का ठंड के मौसम में सुरक्षित और सुचारू परिचालन हो, इसे लेकर संभावित कुहासा को देखते हुए रेलवे ने मुजफ्फरपुर से खुलने और गुजरने वाली छह ट्रेनों को विभिन्न तारीखों में रद्द कर दिया है। आठ ट्रेनों का फेरा कम कर दिया है। इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की है।
इसमें पूमरे क्षेत्राधिकार की 12 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं 12 जोड़ी के परिचालन दिवस को कम कर दिया है। एक जोड़ी ट्रेन को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। इसमें मुजफ्फरपुर से खुलने और गुजरने वाली तीन जोड़ी को रद्द और चार जोड़ी के परिचालन में बदलाव भी शामिल है।
इन ट्रेनों का घटाया गया फेरा
- 11123 ग्वालियर बरौनी दैनिक सोम, गुरु 2 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी
- 11124 बरौनी ग्वालियर दैनिक मंगल, शुक्र 3 दिसंबर से 28 फरवरी
- 12523 न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली मंगल, शनि मंगल 3 दिसंबर से 25 फरवरी
- 12524 नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी बुध, रवि बुध 4 दिसंबर 26 फरवरी
- 15909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस दैनिक शनि 07 दिसंबर से 22 फरवरी
- 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दैनिक मंगल 10 दिसंबर से 25 फरवरी
- 13019 हावड़ा काठगोदाम दैनिक रवि 01 दिसंबर से 23 फरवरी
- 13020 काठगोदाम हावड़ा दैनिक मंगल 3 दिसंबर से 25 फरवरी
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- 12538 प्रयागराज रामबाग मुजफ्फरपुर सोम, बुध 2 दिसंबर से 8 जनवरी
- 12537 मुजफ्फरपुर प्रयागराज रामबाग सोम, बुध 2 दिसंबर से 8 जनवरी
- 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सोम, शुक्र 2 दिसंबर से 28 फरवरी
- 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस बुध, रवि 4 दिसंबर से 2 मार्च
- 14523 बरौनी-अंबाला सोम, गुरू 5 दिसंबर से 27 फरवरी
- 14524 अंबाला बरौनी मंगल, शनि 3 दिसंबर से 25 फरवरी
Be First to Comment