देशभर में आज से शुरू हुआ शारदीय नवरात्रि का महापर्व। हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार का विशेष महत्व है। जिसमें देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की विशेष रूप से पूजा की जाती है।
मुजफ्फरपुर के कच्ची सराय स्थित मां बगलामुखी पीतांबरी सिद्धपीठ में स्थापित माता की प्रतिमा अष्टधातु की है और इनके दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। माता के भक्त हल्दी व दही से पूजा कर अपनी मन्नत मांगते हैं और कहा जाता है कि सच्चे मन से मांगी हर मुराद पूरी होती है।
आज नवरात्रि के पहले दिन बगलामुखी मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। शुभ मुहूर्त में विधि – विधान से कलश स्थापना की गई। साथ ही, माता का भव्य शृंगार कर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सुबह से ही भक्तों का ताँता लगा रहा।
मंदिर के महंत देवराज ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन देवी मां के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है। मां शैलपुत्री को आज पंचमेवा से बने हलवा का भोग लगाया गया। साथ ही, नौ दिनों तक दिन में भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा हैं। आगे उन्होंने बताया कि इन नौ दिनों तक महायज्ञ भी जारी रहेगा।
‘
Be First to Comment