Press "Enter" to skip to content

केंद्रीय विद्यालय सीआरसीपीएफ झपहां में मनाई गई महात्मा गांधी और शास्त्री जी की जयंती

मुजफ्फरपुर : आज केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहां में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्य मंजु देवी सिंह द्वारा राष्ट्रपिता और शास्त्री जी के आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवम् माल्यार्पण के साथ हुआ।  

तत्पश्चात विद्यालय के सभी अध्यापकों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। मल्यार्पण के पश्चात् प्राचार्य, शिक्षाकवृंद एवम् छात्रों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांधी जी को सर्वाधिक प्रिय भजनों “रघुपति राघव राजा राम” एवम् वैष्णव जन तो तेने कहिए, पीर पराई जाने ” का गायन हुआ।

गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने गांधी जी के यादों को ताजा किया। समारोह को औचित्य प्रदान करने हेतु विद्यालय के अध्यापकों एवं छात्रों ने विद्यालय परिसर से सीतामढ़ी राष्ट्रीय राजमार्ग तक एक शांतिपूर्ण पदयात्रा का प्रदर्शन किया।

समारोह के आयोजन में गांधी जी के सत्य, अहिंसा और लोकसेवा का ख्याल रखा गया। इस अवसर पर छात्रों ने गांधी जी की स्वच्छता के प्रति आकर्षण और समर्पण को विद्यालय परिसर की विशेष सफ़ाई के द्वारा प्रदर्शित के साथ छात्रों ने बापू और शास्त्री जी के परिधान पहनकर समाज में आज भी उनकी प्रासंगिकता और स्वीकार्यता बनी हुई हैं, को बताने का सुंदर प्रयास किया।

इस मौके पर बी के सिंह, कमोड पाठक,संतोष कुमार, ए के सिंह, प्रासून परमार, बिरंज कुमार, राकेश कुमार,गुलशन कुमार,अरविंद कुमार ,दिवाकर कुमार मिश्रा, मनीष पाल, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार,सौरभ कुमार, रोशन कुमार, कुमार, अर्चना राय,ज्योति रानी, अंजना शर्मा,अर्चना भारती, मेघा वर्मा, नीलम कुमारी, प्रिया तोमर, दीक्षा यादव, स्वाति शर्मा,आदि उपस्थित थे तथा निम्न छात्रों ने सत्यम, प्रवीण, अंश, सलोनी, सेजल, श्रेयांसी, काजल, वैष्णवी,प्रिंसी, शिवानी,ऋषि, बिट्टू, आदर्श, ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *