मुजफ्फरपुर : बिहार में पिछले आठ दिनों से लापता 23 साल के युवक के अब तक नहीं मिलने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। मुजफ्फरपुर जिले के भीखनपुरा निवासी ईट भट्टा कारोबारी गोपाल सिंह के 23 वर्षीय पुत्र नमन सिंह की बरामदगी नही होने पर परिजनो का गुस्सा सोमवार को फुट पड़ा। वह पिछले 8 दिनों से लापता हैं।
परिजनो ने सुबह 9 बजे से हाजीपुर-पटना व समस्तीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क पर महिलाएं पोस्टर लेकर धरने पर बैठ गईं। पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई है। इस दौरान मौके पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
सड़क जाम की सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन, परिजन मानने को तैयार नहीं थे। परिजन का आरोप है की नमन के केस में पुलिस दिलचस्पी नहीं ले रही है। वह पिछले 8 दिनों से लापता है। उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस केवल कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।
बताते चले की 21 सितंबर को नमन अपने दोस्त विशाल सिंह के बुलाने पर बेगूसराय के लिए निकला था। अगले दिन 22 सितंबर को उसने कॉल कर परिजन से कहा था की विशाल के परिवार उसे किसी बाबा से मिलाने ले जा रहे है। उसके बाद से उसने कॉल उठाना बंद कर दिया था।
उसी शाम को विशाल के परिजन ने कॉल कर सूचना दी की नमन गंगा में नहाने के दौरान डूब गया है। जिसके बाद परिजनो ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन सौप दिया था। जिसे पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मुंगेर के कासिम बाजार थाना को भेज दिया था। नमन की थार कार कासिम बाजार थाना के सांझी घाट पर बरामद किया गया था।
Be First to Comment